सूरत

स्कूल बस के कंडक्टर की हत्या का मामला : दरवाजा खटखटाने के विवाद में बस चालक ने की थी हत्या

वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए, पुलिस ने आरोपी बस चालक को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Jan 17, 2023
स्कूल बस के कंडक्टर की हत्या का मामला : दरवाजा खटखटाने के विवाद में बस चालक ने की थी हत्या

सूरत. सीमाडा की आशादीप स्कूल के बस के कंडक्टर की हत्या का भेद सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी में बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दरवाजा खटखटाने को लेकर हुए विवाद में बस चालक ने कंडक्टर की हत्या कर दी थी।

सीमाड़ा की आशादीप स्कूल की स्कूल बस में कंडक्टर के तौर पर नौकरी करने वाले कल्पेश कुमार उपाध्याय की रविवार रात हत्या कर दी गई थी। उसका शव पास की एक अस्पताल के बाहर से मिला था। जांच की तो पता चला कि उसे बस चालक सुहील सुबेदार सिंह ने ही मौत के घाट उतारा है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी सुहील को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि वह और कल्पेश दोनों स्कूल परिसर में बनाए गए पतरे के रूम में एक साथ रहते थे। कल्पेश रोजाना रात को देर से आता और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाता था। रविवार रात भी वह देरी से आया और दरवाजा खटखटाने लगा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने कल्पेश के सिर पर सरिया से हमला कर दिया। इसके बाद कंधे पर उठा कर उसे अस्पताल के पास छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुहील सुबेदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज आए सामने

इस पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें आरोपी सुहील कल्पेश पर वार करने के बाद उसे कंधे पर उठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई।

Published on:
17 Jan 2023 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर