16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइट बंद होने से कड़ोदरा चार रास्ता पर छाया अंधेरा

कड़ोदरा नगर पालिका की ओर से चार रास्ता पर लगाया गया हाइमास्क टावर की लाइट पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। कड़ोदरा चार रास्ता पर रात...

2 min read
Google source verification
Shadow darkness on Kadodara four path due to light shutdown

Shadow darkness on Kadodara four path due to light shutdown

बारडोली।कड़ोदरा नगर पालिका की ओर से चार रास्ता पर लगाया गया हाइमास्क टावर की लाइट पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। कड़ोदरा चार रास्ता पर रात को अंधेरा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद पालिका की ओर से कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है।

कड़ोदरा पालिका की ओर से पिछले 6 माह पूर्व ही चार रास्ता पर तेज रोशनी के लिए हाइमास्क टावर लगाया गया था। पिछले १५ दिनों से हाइमास्क टावर की लाइट रात को बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी क सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने से कड़ोदरा चार रास्ता पर 24 घंटे लोगों की आवाजाही लगी रहती है। वहीं चार रास्ता पर रात को रोशनी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत की गई, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।

पागल श्वान ने मचाया आतंक

वापी के निकट करमबेला गांव में एक पागल श्वान लोगों के भय का कारण बन गया है। उसने दो दिनों में करीब 20 लोगों को काट लिया है। इसमें से 16 लोगों को गुरुवार को ही शिकार बना लिया। करमबेला में पागल हुए श्वान के आतंक से लोग अकेले घर से निकलने में भी डर रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया है कि बुधवार को उसने चार लोगों को काटा था। वहीं, गुरुवार को उसने 16 लोगों को अपना शिकार बना दिया। इसमें नानू पटेल, हरवदन भट्ट, सुरेखा बेन धोडी समेत कई लोगों को भिलाड़ और उमरगाम सीएचसी केन्द्र जाकर उपचार करवाना पड़ा।


इस घटना के बाद से युवाओं की टोली श्वान को ढूंढने में भी जुटी थी। हालांकि देर शाम तक उसका पता नहीं चला था। इस घटना के बाद लोग अकेले निकलने में डरते रहे, जबकि बच्चों को घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। इस बारे में गांव के रितेश ने बताया कि सरपंच को भी लोगों ने शिकायत की है और उन्होंने इस संबंध में जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिया है।