30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री का सवाल उठने पर दिखावे की कार्रवाई !

- क्राइम ब्रांच ने दो ठिकानों पर छापे मारे, वहीं पांडेसरा पुलिस ने भी साख बचाने के लिए तीन को पकड़ा- Crime Branch raided two bases, while Pandesara also caught three to save credibility

2 min read
Google source verification
शहर में धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री पर सवाल उठने पर दिखावें की कार्रवाई !

शहर में धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री पर सवाल उठने पर दिखावें की कार्रवाई !

सूरत. कोरोना संक्रमण के दौर में जहां आम कारोबारियों पर कई तरह की पांबदियां है। वहीं माफिया शहर में धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे है तथा उन पर तो किसी तरह की कोविड गाइड लाइन भी लागू नहीं होती है। विशेषतौर से शहर के पांडेसरा क्षेत्र में शराब के दूषण और पुलिस की निष्क्रीयता पर सत्ताधारी पार्टी पाषर्दो द्वारा ही सवाल उठाने पर पुलिस ने दिखावें की कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने पुणागाम इलाके में कार्रवाई की वहीं पांडेसरा पुलिस ने साख बचाने के लिए छापे मारे।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने पुणागाम थानाक्षेत्र में परवत पाटिया व भैयानगर में दो ठिकानों पर छापे मारे। वहां से 173 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त कर तीन जनों परवत पाटिया श्याम बिल्डिंग निवासी दुर्गेश राजभर, श्रीराम राजभर व जोलवा सिलीकॉन रेजिडेंसी निवासी करन शेट्टी को गिरफ्तार किया। इनमें दुर्गेश राजभर हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पुणागाम के अलावा शहर के खटोदरा, डिंडोली, लिम्बायत, जिले के कडोदरा, नवासरी के चिखली, वलसाड़ व ओडिसा में भी मामले दर्ज हो चुके हैं। दो साल पूर्व वह पासा के तहत भी जेल जा चुका है।

------------------------

पांडेसरा पुलिस ने साख बचाने के लिए भाई बहन समेत तीन को पकड़ा


सूरत. पांडेसरा पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए वृंदावन टाउनशिप के दो मकानों में चल रहे शराब के अड्डों पर छापा मार कर भाई-बहन समेत तीन बूटलेगरों को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार दो जनों को वांछित घोषित किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मधु पटेल उसका भाई दिनेश पटेल व एक महिला सुमन पटेल मिल कर मकान नम्बर 302 व 422 में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते थे। दो शराब तस्कर चंदन व पिन्टू ऑटो रिक्शा में इन्हें शराब की आपूर्ति करते थे और वे अपने घरों में छिपा रखते थे। फिर फुटकर ग्राहकों को शराब बेचते थे। उनके घरों से शराब समेत 68 हजार 660 रुपए का सामान जब्त किया गया है।

---------------------------------
शराब तस्करी के मामलों में आठ साल से फरार वांछित गिरफ्तार


सूरत. क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी के मामलों में पिछले आठ साल से फरार चल रहे एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक शाहपोर नवरोज अपार्टमेंट निवासी आरोपी रफीक मेमण शातिर है। वह शराब तस्करी व मारपीट के मामलों में पकड़ा जा चुका हैं और तीन बार पासा के तहत जेल भी जा चुका है। 2014 में उसने जाफर शेख नाम के अपने साथी के जरिए शराब की खेप मंगवाई थी। जिसे बारडोली पुलिस ने पकड़ लिया था। बारडोली पुलिस ने इस मामले में उसे वांछित घोषित किया था। उसके बाद वालोड पुलिस ने भी उसकी शराब की खेप जब्त की थी। इस मामले में भी वह फरार था। मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------