29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHRI HANUMAT JANMOTSAV: स्वाति-चित्रा नक्षत्र व सिद्धि योग का बनेगा संयोग

सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह नौ बजे तक सुर्योदय तिथि में मनाई जाएगी चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जयंती

2 min read
Google source verification
SHRI HANUMAT JANMOTSAV: स्वाति-चित्रा नक्षत्र व सिद्धि योग का बनेगा संयोग

SHRI HANUMAT JANMOTSAV: स्वाति-चित्रा नक्षत्र व सिद्धि योग का बनेगा संयोग

सूरत. कोरोना महामारी के भयावह दौर में रविवार को सादगी से मने श्रमण भगवान महावीर जन्म कल्याणक के बाद मंगलवार को हनुमंत जन्मोत्सव भी सादगी से ही मनाया जाएगा। इस अवसर पर ज्योतिष मत से कई वर्षों के बाद स्वाति व चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है और इसमें भी सिद्धि योग में श्रीरामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव श्रद्धालु मनाएंगे।
गत वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र पूर्णिमा हनुमंत जन्मोत्सव मौके पर आयोजित होने वाले सभी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम स्थगित रखे गए हैं और अब शहर के हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव के आयोजन प्रतीक रूप से सादगी के साथ आयोजित किए जाएंगे। चैत्र शुक्ल नवमी को श्रीरामनवमी का पर्व मनाने के बाद शास्त्र सम्मत हनुमंत जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य डॉ. हरीश जोशी ने बताया कि मंगलवार को पवित्र सिद्धि योग में हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सोमवार दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से चित्रा नक्षत्र में पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी जो कि मंगलवार सुबह 9 बजकर 1 मिनट तक स्वाति नक्षत्र में रहेगी। इस बार हनुमंत जन्मोत्सव पर कई श्रेष्ठ संयोग बन रहे हैं, उसमें मंगल के देवता हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव मंगलवार को चित्रा व स्वाति नक्षत्र के संयोग में सिद्धि योग में मनाया जाएगा।

-पूरे दिन होगी पूजा-अर्चना

मंगलवार को हनुमानजी महाराज की पूजा-अर्चना तड़के से संध्याकाल तक की जा सकेगी। भगवान महादेव के 11वें अवतार हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा को मनाते हैं और ज्योतिष मत में चैत्र पूर्णिमा का आरोग्य, आध्यात्मिक, वैदिक दृष्टि से विशेष महत्व होता है और सूर्यदेव अपनी उच्च राशि में होते हैं। ब्रह्म मुहूर्त में तड़के 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 33 मिनट तक, दोपहर में अभिजित मुहूर्त में 12 बजकर 26 मिनट से 1 बजकर 50 मिनट तक, दोपहर विजय मुहूर्त 2 बजकर 17 मिनट से 3 बजकर 9 मिनट तक तथा सांध्यकाल गोधुलिवेला में 6 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 49 मिनट तक पूजा-अर्चना की जा सकेगी।

-नंदनवन में घर-घर हनुमान चालीसा

हनुमंत जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को वेसू स्थित नंदनवन सोसायटी में नंदनवन भजन मंडली की ओर से दो हजार एक सौ हनुमान चालीसा पाठ का जाप दीन दयालु बिरदु संभारी, हरहुनाथ मम संकट भारी...चौपाई के सम्पुट के साथ किया जाएगा। मंडली की प्रमुख रीना अग्रवाल व गणेश गाडोदिया ने बताया कि हनुमंत जन्मोत्सव अवसर पर सोसायटी के 50 से ज्यादा परिवारों ने 2100 हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प किया है और वे सभी अपने-अपने घरों में हनुमानजी महाराज की झांकी सजाकर हनुमान चालीसा पाठ का जाप दीन दयालु बिरदु संभारी, हरहुनाथ मम संकट भारी...चौपाई के सम्पुट के साथ करेंगे। ऐसा ही आयोजन गत वर्ष भी मंडली की ओर से सोसायटी में किया गया था।

-अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता

श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एकल श्रीहरि सत्संग समिति की ओर से अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय श्रीहनुमानजी के जीवन से हमें क्या प्रेरणा मिलती है...और इस पर हिन्दी, गुजराती व अंग्रेजी में 75 शब्दों में सभी प्रतियोगियों को 31 मई तक निबंध लिखकर भेजना है। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के देशभर में ब्रांड एम्बेसेडर भी नियुक्त किए गए हैं।