
धूमधाम से मनाएंगे बाबा का जन्मोत्सव
सूरत. लगातार 24 घंटे तक बाबा श्याम के नाम का गुणगान सूरत महानगर में पहली बार 30 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। श्याम शरण में आजा रे...इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन श्रीश्याम रस प्रचार मंडल, सूरत-खाटूधाम की ओर से वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि सूरत महानगर में बाबा श्याम के गुणगान का अनूठा कार्यक्रम श्याम शरण में आजा रे...श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में कोलकाता के कारीगर बाबा के दरबार का विशेष शृंगार करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में बाबा के दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी और 24 घंटे अनवरत श्रीश्याम कीर्तन की शुरुआत होगी। इसमें एक के बाद एक देशभर के लोकप्रिय भजन गायक बारी-बारी से भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर पुष्पवर्षा, इत्रफुहार, छप्पनभोग समेत अन्य कई कार्यक्रम किए जाएंगे। आयोजक कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय हो गए है और विभिन्न समितियां बनाकर इंतजाम में जुटे है।
पूरा परिवार देगा दिखाई
श्याम शरण में आजा रे...कार्यक्रम के दौरान खाटूधाम श्रीश्याम मंदिर के मोहनदास महाराज, श्यामसिंह चौहान के अलावा सालासर धाम के मुख्य पुजारी रामजी महाराज व कोलकाता के श्यामप्रेमी श्याम अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति देने वालों में रजनी राजस्थानी, कन्हैया मित्तल, संजू शर्मा, रोमी सरदार, गिन्नी कौर, रेशमी शर्मा, राजू मेहरा आदि शामिल रहेंगे।
देशभर से आएंगे श्यामभक्त
24 घंटे के अनूठे श्रीश्याम कीर्तन में देशभर से आमंत्रित भजन गायक बाबा श्याम की भक्ति का गुणगान भजन व धमाल के माध्यम से लगातार करेंगे। इस मौके पर सूरत समेत दक्षिण गुजरात के अलावा देशभर से श्यामभक्त श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम आएंगे। कार्यक्रम में कोलकाता, पटना, राजस्थान, मुंबई, खाटूधाम, दिल्ली, बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आएंगे।
Published on:
12 Nov 2019 09:23 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
