30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SILKCITY SURAT: यहां हालात ऐसे कि सुधरने का नाम नहीं लेते

पुलिस ने सख्ती दिखाई तो एक-दो दिन सही रहा लेकिन, फिर से मोटी बेगमवाड़ी में स्थिति ज्यों की त्यों

2 min read
Google source verification
SILKCITY SURAT: यहां हालात ऐसे कि सुधरने का नाम नहीं लेते

SILKCITY SURAT: यहां हालात ऐसे कि सुधरने का नाम नहीं लेते

सूरत. व्यापारिक काम-काज के अभाव में भी रिंगरोड कपड़ा बाजार का एक हिस्सा ऐसा है जहां आप आसानी से पूरी गली पार नहीं कर सकते। मोटी बेगमवाड़ी में कुछ दिन पहले पुलिस की सख्ती से यातायात कुछ देर के लिए अवश्य सुधरा लेकिन, फिर हालात जस के तस बन गए हैं।
कोरोना काल में जहां प्रशासन दो गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी वाली हिदायत सबको बांट रहा है वहीं, रिंगरोड कपड़ा बाजार में इन दोनों ही हिदायतों का कोई असर नहीं है। उसमें भी मोटी बेगमवाड़ी के हालात तो काफी दयनीय दिखाई पड़ते हैं। इस गली में तीन दर्जन से ज्यादा टैक्सटाइल मार्केट में हजारों दुकानें है और आसपास के क्षेत्र में दो दर्जन अन्य मार्केट होने से यहां रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में मात्र 25-30 फीट चौड़ी संकरी गली में 8-10 फीट की जगह बेवजह खड़े टेम्पो की वजह से रुक जाती है और शेष 15-20 फीट चौड़े रास्ते से ही मालवाहक वाहनों, वाहनचालक समेत पैदल राहगीरों का आना-जाना होता है। ऐसी स्थिति में कोविड-19 की गाइडलाइन तो इस क्षेत्र में लोगों को छूकर भी नहीं निकलती प्रतीत होती है। 10-12 दिन पहले गली में पुलिसकर्मियों की तैनातगी से अवश्य समस्या हल होती दिखी थी लेकिन, वापस स्थिति जस की तस बनती दिखने लगी है।


शिकायत के बावजूद समाधान नहीं


कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख पिछले महीने मोटी बेगमवाड़ी टैक्सटाइल मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएसन नामक व्यापारिक संगठन ने क्षेत्र में बेवजह ट्रैफिक और इससे संक्रमण फैलने की शिकायत सलाबतपुरा पुलिस से की थी। वहीं, इस मामले में फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी तत्कालीन शहर पुलिस आयुक्त राजेंद्र ब्रह्मभट्ट को पत्र लिखकर समस्या के स्थाई समाधान की मांग की थी और 18 साल पुरानी वन-वे व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी थी।


18 साल से घोषित इस गली में वन-वे


वर्ष 2002 में रिंगरोड कपड़ा बाजार के व्यापारियों की जागरुकता से मोटी बेगमवाड़ी को तत्कालीन शहर पुलिस आयुक्त वीके गुप्ता के निर्देशों से वन-वे घोषित किया गया था और इस गली में प्रवेश का रास्ता भी भीड़ को रोकने के उद्देश्य से सिंडीकेट समोसे की गली से रखा गया था। गली में तीन दर्जन टैक्सटाइल मार्केट और आसपास में दो दर्जन अन्य टैक्सटाइल मार्केट होने से इधर हजारों दुकानें हैं और ज्यादातर रिटेल काउंटर होने की वजह से ग्राहकों की भीड़ भी खूब रहती है।


तीन तरफ से होता है आना-जाना


यूं तो मोटी बेगमवाड़ी की इस गली में प्रवेश की अनुमति सिंडीकेट समोसे की गली से है लेकिन, क्षेत्र में व्यापारियों, ग्राहकों समेत अन्य लोगों का आना-जाना तीन तरफ से होता रहता है। इसमें सर्वाधिक वन-वे के तहत तय किए गए निकासी मार्ग रोहित मार्केट के सामने से लोगों का प्रवेश होता है। इसके अलावा न्यू टैक्सटाइल मार्केट के पास स्थित संकरी गली से भी मालवाहक वाहनों समेत अन्य का आना-जाना होता है। वन-वे के मुताबिक सिंडीकेट समोसे की गली से प्रवेश वैध है।

Story Loader