
SMC : बीआरसी-यूआरसी और सीआरसी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
- नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू :
इस पद को पाने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी पड़ेगी। प्रदेश के अनुदानित और सरकारी स्कूलों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का मॉनिटरिंग करने के लिए ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ओर्डिनेटर (बीआरसी), अर्बन रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर (यूआरसी) और क्लस्टर रिसोर्स सेंटर को-ओर्डिनेटर (सीआरसी) की नियुक्ति की जाती है। इनका काम नियमों का अमल करवाना, शिक्षा का स्तर मूल्यांकन, शिक्षकों व विद्यार्थियों की समस्या दूर करने के साथ सरकार से मिले प्रशिक्षण के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। हाल प्रदेश में बीआरसी-यूआरसी के 293 पदों के सामने 238 भरे और 25 रिक्त पड़े हैं। सीआरसी के 3,240 पदों में से 2,402 भरे और 838 खाली है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश में रिक्त पड़े बीआरसी-यूआरसी और सीआरसी के कुल 850 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए 10 दिसम्बर तक पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है।
- मूल्यांकन कर मेरिट जारी होगा :
पंजीकृत आवेदनों के अनुसार परीक्षा का आयोजन कर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नए नियमों के अनुसार पांच साल के अनुभव वाले शिक्षक उम्मीदवार पंजीकरण करवा सकेंगे। 10वीं से लेकर उच्च शिक्षा के प्रमाणपत्रों के आधार पर उम्मीदवार का 50 अंकों में से मूल्यांकन होगा। 100 अंकों के परीक्षा ली जाएगी। दोनों मिलाकर 150 अंकों में से मूल्यांकन कर मेरिट जारी होगा। अब तक इस पद के लिए पीएचडी के दो अंक गिने जाते थे। इसमें अब नेट-स्लेट की योग्यता भी गिनती की जाएगी।
Published on:
02 Dec 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
