
समझी अर्बन डिजाइन और प्लेस मेकिंग
सूरत. प्लास्टिक पाबंदी का मामला सूरत में भी जोर पकड़ता जा रहा है। सोमवार को कपड़ा बाजार में एक व्यापारी के यहां पहुंचे मनपाकर्मियों की प्लास्टिक लम्प के मामले में जबरन वसूली से कपड़ा व्यापारी भड़क गए। मनपा प्रशासन ने जबरन वसूली की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
50 माइक्रोन से कम वाला प्लास्टिक प्रतिबंधित किए जाने से पिछले कुछ दिनों से महानगर पालिका टीम शहर के कई क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान समेत अन्य स्थलों पर जांच कार्रवाई कर रही है। मनपा टीम की जांच का सिलसिला सोमवार को कपड़ा बाजार में कमेला दरवाजा के निकट यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर भी चला। प्रतिष्ठान में प्लास्टिक की थैलियों का लम्प मिलने पर मनपाकर्मियों ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। यहां तक सब ठीक था, लेकिन दो सौ रुपए की पर्ची देकर पांच सौ रुपए मांगने पर कपड़ा व्यापारी ने एतराज जताया। इसकी जानकारी मार्केट के अन्य कपड़ा व्यापारियों को होने पर वह भी मार्केट परिसर में जमा हो गए और मनपा टीम की जांच कार्रवाई पर आपत्ति जताने लगे। मनपा टीम के सदस्य कपड़ा व्यापारियों के विरोध को देख वहां से चले गए।
सोशल मीडिया पर वायरल
कपड़ा बाजार में कमेला दरवाजा के निकट यूनिवर्सल टैक्सटाइल मार्केट में व्यापारिक प्रतिष्ठान पर प्लास्टिक थैली रखने के मामले में दो सौ रुपए की पर्ची देकर पांच सौ रुपए वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद कपड़ा बाजार के व्यापारी सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर जबरन वसूली के मामले में मनपा प्रशासन और सत्ता पक्ष को घेरते रहे।
होगी कार्रवाई
प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली रखने पर वर्गफीट क्षेत्र के आधार पर जुर्माने का प्रावधान है। दो सौ रुपए की पर्ची देकर पांच सौ रुपए लेना गलत है। ऐसे मामले की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आशीष नायक, उपायुक्त, महानगर पालिका, सूरत

Published on:
03 Jul 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
