1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डुमस सी-फेस प्रोजेक्ट को लेकर मनपा आयुक्त ने किया बीच का दौरा

फेज -1 में 10.32 हेक्टेयर जमीन में होने जा रहा है किड्स प्ले एरिया, अर्बन बीच, स्पोर्ट्स एरिया, साइकिल ट्रेक व पार्किंग का निर्माण, आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने मुआयना करने के बाद दिए जरूरी निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
डुमस सी-फेस प्रोजेक्ट को लेकर मनपा आयुक्त ने किया बीच का दौरा

डुमस सी-फेस प्रोजेक्ट को लेकर मनपा आयुक्त ने किया बीच का दौरा

सूरत. मनपा के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में से एक डुमस सी फेस का कार्य अब जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए 174 करोड़ रुपए का टेंडर जारी करने के बाद अब कार्य शुरू होने जा रहा है।इससे पहले सोमवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने बीच का दौरा कर ठेकेदार एजेंसी व अधिकारियों को डेवलपमेंट को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

सूरत मनपा की ओर से डुमस बीच का विकास किया जा रहा है। डुमस सी फेस के नाम से इस प्रोजेक्ट के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है। प्रथम फेज के लिए 174 करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है। जिसमें बीच पर मल्टी लेवल पार्किंग , किड्स प्ले एरिया, साइकिल ट्रेक, वॉक-वे, अर्बन बीच, स्पोर्ट्स एरिया, अराइवल प्लाजा और लैंडस्कैपिंग का कार्य शामिल हैं। इन सभी का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में सोमवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल अपनी टीम के साथ डुमस बीच पर मुआयना करने पहुंची। बीच पर कहां और किस तरह आयोजन किया जा रहा है इसकी अधिकारियों से जानकारी हासिल करने के साथ स्थल निरीक्षण किया और जहां कुछ बदलाव की जरूरत हो वह बदलाव के लिए भी निर्देश दिए।