
FRAUD : ऑस्कर क्रेडिट कंपनी के फरार डिरेक्टर को एसओजी ने पांडेसरा से पकड़ा
सूरत. पोंजी स्कीम में निवेश करवा कर सूरत, भरुच व वडोदरा में हजारों लोगों को निवेश करवा कर उनके साथ 25 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में फरार चल रहे ऑस्कर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के फरार डिरेक्टर को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने पांडेसरा इलाके से गिरफ्तार किया है। सीआईडी क्राइम समेत चार अलग-अलग थानों की पुलिस को पिछले सात वर्षो से उसकी तलाश थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार पंडा ओडीसा के गंजाम जिले के मंगलपुर का मूल निवासी है। उसने 2011 में उधना अन्य आरोपियों के साथ मिल कर मिल कर दी ऑस्कर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शुरू की थी। फिर पोंजी स्कीम के लिए लोगों को निवेश करने पर दो-गुनें तीन गुनें रिटर्न का झांसा दिया था। कमीशन का लालच देकर अन्य लोगों को भी जुड़वाया था। सूरत जिले में ही नहीं तापी, वडोदरा व भरुच जिले में कई ग्रामिणों को निवेश करवाया था। उसके बाद 2015 में कंपनी बंद कर सभी डिरेक्टर फरार हो गए थे। इस संबंध में उधना पुलिस थाने, तापी जिले के सोनगढ़ थाने, वडोदरा सीआईडी व भरुच जिले के हासोट थाने में चार अलग अलग मामले दर्ज हुए थे।
इन मामलों में वह पिछले सात वर्षो से पुलिस से बच कर देश के अलग अलग शहरों में छिप कर रहा था। कुछ समय पूर्व ही वह सूरत लौटा था। उसके पांडेसरा में छिपे होने की मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर एसओजी की टीम ने उसे बमरोली रोड उमियानगर से गिरफ्तार कर लिया। उसे उधना पुलिस के हवाले करने कवायद चल रही है।
------------------------------
एटीएम कार्ड बदल कर खाते से रुपए किए पार
सूरत. लिम्बायत थानाक्षेत्र में एक व्यापारी का एटीएम कार्ड बदल कर ठग ने उसके खाते से 34 हजार 500 रुपए पार कर दिए। इस संबंध में गोडादरा शक्तिनगर सोसायटी निवासी पीडि़त रवि कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक रवि गत 18 दिसम्बर को लिम्बायत के जलारामनगर स्थित एक्सीसबैंक एटीएम पर रुपए निकालने के लिए गए थे। उस दौरान वहां खड़े युवक ने मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल लिया। उसके बाद उनके कार्ड का उपयोग कर उनके कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते से रुपए निकाल लिए।
---------------------------
Published on:
28 Dec 2022 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
