
बांद्रा से जयपुर और अजमेर के लिए विशेष होलीडे ट्रेन
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेनों के 14 फेरे चलाने का निर्णय किया है। दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है।
पश्चिम रेलवे ने क्रिसमस और नववर्ष के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तथा अजमेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाडिय़ां चलाने की व्यवस्था की है। 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 27 दिसम्बर, 3 और 10 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर तडक़े 3.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 26 दिसम्बर, 2 और 9 जनवरी को जयपुर से सुबह 8.15 बजे रवाना होकर तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 24, 31 दिसम्बर, 7 और 14 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और तडक़े 4.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 23, 30 दिसम्बर, 6 और 13 जनवरी को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम के बीच वाया वसई रोड चलने वाली तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 22633/22634 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वसई रोड में एक अतिरिक्त द्वितीय शयनयान जोड़ा जाएगा। तिरुवनंतपुरम से छूटने वाली ट्रेन में 2 से 9 जनवरी तक तथा हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन में 4 से 11 जनवरी तक यह व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार 22653/22654 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया वसई रोड में भी एक अतिरिक्त द्वितीय शयनयान जोड़ा जाएगा। तिरुवनंतपुरम से छूटने वाली ट्रेन में 5 से 12 जनवरी तक तथा हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन में 7 से 14 जनवरी तक व्यवस्था की गई है।
12284/12283 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया वसई रोड में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान का हजरत निजामुद्दीन से 12 जनवरी तक तथा एर्नाकुलम से 25 दिसम्बर से 15 जनवरी तक जोड़ा जाएगा।
Published on:
25 Dec 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
