6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन जीआईडीसी में बिछेगी स्टॉर्म लाइन

जीआईडीसी क्षेत्र में करीब 26 रनिंग किमी क्षेत्र में डाली जाएगी स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

May 13, 2023

सचिन जीआईडीसी में बिछेगी स्टॉर्म लाइन

सचिन जीआईडीसी में बिछेगी स्टॉर्म लाइन

सूरत. हर बार मानसून में जलभराव की समस्या से जूझती रही सचिन जीआईडीसी की मुश्किल अब खत्म हो जाएंगी। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद सचिन जीआईडीसी में स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। नोटिफाइड चेयरमैन महेंद्र रावलिया ने बताया कि राज्य सरकार की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया गया है। इसे आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

सचिन जीआईडीसी के उद्यमियों ही नहीं वहां काम करने वाले श्रमिकों को भी मानसून में बारिश के पानी से सड़कों पर जल-जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है। इससे निपटने के लिए जीआईडीसी नोटिफाइड बोर्ड ने राज्य सरकार को स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन डालने के लिए प्रस्ताव भेजा था। राज्य सरकार से मंजूरी के बाद टेंडरिंग की गई थी। अब स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। बोर्ड चेयरमैन महेंद्र रामोलिया ने बताया कि जीआईडीसी क्षेत्र में करीब 26 रनिंग किमी क्षेत्र में स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी। इस पर 31 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें 80 फीसदी राशि राज्य सरकार ने दी है और शेष 20 फीसदी खर्च नोटिफाइड बोर्ड को वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि यह काम आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।