
धंधा बंद होने के बाद नया ठौर तलाश रहे फेरिये
वापी. टाउन में रविवारी बाजार को दुकानदारों द्वारा बंद करवाने के बाद से फेरिया नया ठौर तलाश रहे हैं और धीरे-धीरे फेरिया सिलवासा और कोपरली रोड समेत ग्रामीण विस्तारों में अपनी दुकान लगाने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार वर्षों से वापी टाउन विस्तार में हर रविवार को लगने वाली बाजार का दुकानदारों द्वारा विरोध कर इसे बंद कराने की मुहिम शुरू की गई थी। रविवार को लगने वाले बाजार से मारपीट और चोरी तथा ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होने का आरोप लगाकर दुकानदारों ने पुलिस और नगर पालिका में कई शिकायतें। जिसके कारण नपा ने भी सामान्य सभा में रविवारीय बाजार बंद करने की मंजूरी दे दी।
दुकानदारों के विरोध के बाद भी छिटपुट फेरिया फुटपाथ पर धंधा करने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई शुरु होने से उन्हें हटना पड़ा। इस रविवार को भी दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने घूम कर रविवारी बाजार नहीं लगने दिया गया। लगातार विरोध होता देखकर फेरी वालों द्वारा स्वरुप सिलवासा रोड पर मस्जिद के सामने मैदान में रविवार बाजार शुरु किया गया। मुख्य बाजार से बाहर होने के कारण वहां ज्यादा लोग नहीं जुटे।
धीरे-धीरे अब कोपरली रोड स्थित एक पार्टी प्लॉट में बुधवार और छीरी ज्ञानगंगा स्कूल रोड पर शनिवार को फे रिये साप्ताहिक बाजार लगा रहे हैं। फेरियो के मुताबिक जैसी ग्राहकी टाउन में होती थी, इन जगहों पर नहीं होती है जिसका मलाल उन्हें अब भी है।
लोगों की नहीं व्यापार की चिंता
वर्षों से टाउन में साप्ताहिक बाजार लगाने वाले मूलत: बिहार निवासी दिवाकर महतो ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में सामान सस्ता मिलने से लोग काफी दूर से यहां आते थे। जिससे धंधा भी अच्छा होता था और लोगों को सामान भी सस्ता मिलता था। ज्यादा भीड़भाड़ होने के कारण उन पर टै्रफिक समस्या उत्पन्न करने तथा चोरी होने समेत अन्य आरोप पर उसने कहा कि कुछेक घटनाओं के लिए फेरीवालों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं उन्हें लोगों से ज्यादा व्यापार की चिंता है क्योंकि सस्ता सामान मिलने से रविवार के बाजार का लोगों को इंतजार रहता था।
नपा की दोहरी नीति
इस मामले मे नपा की दोहरी नीति भी लोगों के समझ में नहीं आ रही है। एक तरफ वह सामान्य सभा में फेरी वालों को बाजार लगाने से मना करने की घोषणा कर रही तो दूसरी तरफ फेरी पर, फूटपाथ पर और लारी लेकर धंधा करने वालों को नपा का कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। हालांकि यह कार्ड प्री दिया जा रहा है लेकिन लाइसेंस लेने के बाद भी लोग धंधा नहीं कर पा रहे हैं।
पूरे राज्य में है योजना
इस बारे में वापी नपा उपाध्यक्ष वीआर पटेल ने कहा कि लारी वाले, फूटपाथ पर बैठकर और फेरी पर धंधा करने वालों को नपा प्रशासन लाइसेंस दे रहा है। लोगों को रोजगार के लिए राज्य स्तर पर यह योजना लागू है। उनसे पूछा गया कि जब लोगों को बैठने ही नहीं दिया जा रहा है तो धंधा कहां करेंगे, उन्होंने बात टाल दी।
Published on:
15 Oct 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
