
SURAT BIG NEWS: सूरत एयरपोर्ट पर पं. धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत
सूरत. देशभर में चर्चा का केंद्र बने बागेश्वरधाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार रात विशेष विमान से सूरत एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर बागेश्वर सरकार आयोजन समिति के सदस्यों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वे रात्रि विश्राम के लिए गोपिन गांव पहुंचे। दो दिवसीय दिव्य दरबार व प्रवचन कार्यक्रम शुक्रवार को लिंबायत के नीलगिरी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
आयोजक समिति ने बताया कि अहमदाबाद में दिव्य दरबार के आयोजन के बाद गुरुवार रात बागेश्वरधाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री सूरत एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का स्वागत करने के लिए वहां पहुंच गए थे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पं. धीरेंद्र शास्त्री सैकड़ों श्रद्धालुओं के काफिले के साथ गोपिन गांव के लिए रवाना हुए।
- नीलगिरी मैदान पर की गई तैयारियां :
आयोजक समिति ने बताया कि 26 व 27 मई को दो दिवसीय दिव्य दरबार व दिव्य प्रवचन कार्यक्रम में दो लाख लोगों की बैठक व्यवस्था लिंबायत स्थित नीलगिरी मैदान में की गई है। यहां सवा सात लाख वर्गफीट मैदान में 20 ब्लॉक में आयोजक समिति ने लोगों की बैठक व्यवस्था की है। शाम को आयोजित कार्यक्रम में लोगों के देखने के लिए कुल 5 हजार वर्गफीट एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था प्रत्येक ब्लॉक में की गई है। वहीं, चार हजार वर्गफीट का मंच दरबार के लिए तैयार किया गया है। शुक्रवार शाम 5 बजे कार्यक्रम की शुरुआत में गुजरात व राजस्थान के लोक कलाकार कीर्तिदान गढ़वी व आशा वैष्णव भजनों की प्रस्तुति देंगे।
‘सफलता में पत्रिका की भूमिका को बताया अहम’
: यूपीएससी में वेदिका बिहानी ने हासिल की 213वीं रैंक
सूरत. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के परिणाम में 213वीं रैंक हासिल करने वाली श्रीगंगानगर की वेदिका बिहानी ने अपनी सफलता में राजस्थान पत्रिका की भूमिका अहम बताई है। वेदिका ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा के लिए ताजा घटनाक्रम, सामान्य ज्ञान, राजस्थान की संस्कृति आदि विषयों की तैयारी में उसे राजस्थान पत्रिका से काफी मदद मिली। जयपुर के वैशाली नगर के हनुमान नगर में रहती श्रीगंगानगर की वेदिका बिहानी ने यूपीएससी में देशभर में 213वीं रैंक हासिल की है। वेदिका का यह वेदिका का दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुंची। वेदिका की शिक्षा जयपुर में ही हुई। शुरू से ही उसका सपना आइएएस बन देश और समाज की सेवा करने का रहा। पहले प्रयास में सफल नहीं होने पर वेदिका ने कमजोर पक्ष को जान ज्यादा मेहनत की और सफल रही। वेदिका बिहानी का ननिहाल सूरत में साबू परिवार में है। परिवार के नरेंद्र साबू, अरविंद साबू समेत अन्य ने भी वेदिका बिहानी की सफलता पर खुशी जताई है।
Published on:
25 May 2023 09:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
