17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ H3N2 वेरिएंट पर नजर रखने के लिए सेंट्रल इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू

सूरत के सभी जोन में रैपिड रिस्पॉन्स टीम कार्यरत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अर्बन हैल्थ सेंटर के 120 डॉक्टर और 650 पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के लिए भी एडवाइजरी जारी

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ H3N2 वेरिएंट पर नजर रखने के लिए सेंट्रल इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू

Surat/ H3N2 वेरिएंट पर नजर रखने के लिए सेंट्रल इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू

सूरत. शहर में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही एच3एन2 वेरिएंट की स्थिति पर नजर रखने के लिए मनपा प्रशासन की ओर से गुरुवार से इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर में सेंट्रल इमरेंजसी कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जोन में रैपिड रिस्पॉन्स टीम कार्यरत की गई है।

शहर में एक ओर कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं तो वहीं एच3एन2 वेरिएंट के चपेट में भी लोग आ रहे हैं। फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देख मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में मरीजों की संख्या और उपचार का तरीका समेत कई विषयों पर आयुक्त ने जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को आइसीसीसी में सेंट्रल इमरजेंसी कंट्रोल रूम शुरू करने का निर्णय किया। इसके अलावा प्रत्येक जोन में रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी कार्यरत की गई। यह टीम ट्रेक, टेस्ट, ट्रीट, आइसोलेशन और क्वारंटीन पर कार्य कर रही है।

अर्बन हैल्थ सेंटरों के स्टाफ को प्रशिक्षण

एच3एन2 वेरिएंट के मरीजों की पहचान व उपचार ठीक से हो और संक्रमण को समय पर काबू में लाया जा सके, इसके लिए मनपा ने अपने अर्बन हैल्थ सेंटर के 120 डॉक्टर और 650 पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया है। इसके अलावा शहर के निजी अस्पताल और क्लीनिकों के डॉक्टरों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई।

सरकारी अस्पतालों में होगी मॉकड्रील

मौजूदा हालात और इसके बाद यदि मरीजों की संख्या अचानक बढ़ती है तो स्थिति को किस तरह संभाला जाएगा, इसके लिए मनपा प्रशासन की ओर से शनिवार को मॉकड्रील का आयोजन किया गया है। जो राज्य सरकार संचालित सिविल अस्पताल तथा मनपा संचालित अस्पतालों और अर्बन हैल्थ सेंटरों पर होगी।