31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT DHARMA NEWS: गौशाला के सेवार्थ होगी भागवत कथा

- मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य सुनाएंगे कथा  

2 min read
Google source verification
SURAT DHARMA NEWS: गौशाला के सेवार्थ होगी भागवत कथा

SURAT DHARMA NEWS: गौशाला के सेवार्थ होगी भागवत कथा

सूरत. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धनुर्मलमास में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी सूरत नगरी में बहेगी। इस दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाने लगी है। इसी श्रृंखला में श्रीजडखोर गोधाम सेवा समिति की ओर से श्रीजड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कथा आयोजन के सिलसिले में जरूरी व पहली बैठक शनिवार को रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित त्रिविध चेम्बर में आयोजित की गई।

बैठक में समिति ने बताया कि धनुर्मलमास के दौरान आगामी 8 से 14 जनवरी तक शहर के सिटीलाइट में सूर्यप्रकाश रेजिडेंसी के पीछे श्रीसुरभि धाम प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज वृंदावन धाम व्यास पीठ से प्रतिदिन दोपहर 3.30 से सायं 7 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। बैठक के दौरान कथा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया और सभी समितियों के पदाधिकारियों का चयन कर आगामी दिनों में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में समिति के राकेश कंसल, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद कंसल, सज्जन महर्षि सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

धर्मसभा होगी आज


राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत रविवार को शहर में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। धर्मसभा को गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज संबोधित करेंगे। धर्मसभा का आयोजन रविवार शाम पांच बजे से डुमस स्थित कंसल फार्म पर किया जाएगा। इससे पूर्व शंकराचार्य के सानिध्य में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक सत्संग संगोष्ठी के आयोजन लाल दरवाजा स्थित नारायण मठ सन्यास आश्रम, पांडेसरा में श्रीमाधव गौशाला व वेसू में शांतम हॉल में किए जाएंगे।

नंदिनी-1 में श्रीश्याम जन्मोत्सव आज


नंदिनी परिवार सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्याम का जन्मोत्सव रविवार को वेसू स्थित नंदिनी-1 के प्रांगण में मनाया जाएगा। इस मौक़े पर बाबा श्याम का दरबार सजाकर शाम सवा छह बजे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय गायक जुगल अग्रवाल, अजीत दाधीच एवं सुमित शेरेवाला भजनों की प्रस्तुति देंगे । इस मौक़े पर बाबा श्याम को छप्पन भोग एवं चूरमा का भोग लगाया जाएगा।

रानी सती दादी मंगलपाठ 6 दिसंबर को


श्रीशक्तिधाम सेवा समिति की ओर से रानी सती दादी के जन्मोत्सव पर 6 दिसंबर को मंगल पाठ का आयोजन सिटीलाइट स्थित रानी सती मंदिर परिसर में किया जाएगा। दोपहर दो बजे से आयोजित कार्यक्रम में पाठवाचक सुरेश जोशी दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगल पाठ का वाचन करेंगे। इस मौके पर श्रृंगारित दरबार, अखंड ज्योत, पुष्पवर्षा समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Story Loader