
SURAT FALGUN NEWS: ‘झूम कर नाचों भक्तो की फागण रोज-रोज नहीं आणों’
सूरत. श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव में शुक्रवार को एकादशी के अवसर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में हजारों लोगों ने बाबा के दर्शन किये 7 इस मौके पर सुबह पांच बजे से ही मंदिर प्रांगण पर शहर की अनेक धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों की निशान यात्रा पहुंचने लगी थी। लम्बी-लम्बी कतारों में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
फाल्गुन शुक्ल एकादशी के मौके पर सभी भक्त नाचते-गाते बाबा के दरबार में पहुंचते रहे। इस मौके पर बाबा श्याम का श्रृंगार अलग-अलग राज्यों से मंगवाए गए फूलों से किया गया व सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण का विशेष श्रृंगार किया गया।7 बाबा श्याम को परोसा गया छप्पन भोग का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया। इसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार के अलावा कोलकाता के जयशंकर चौधरी ने एक से बढक़र एक भजन एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस दौरान "झूम कर नाचों भक्तो की फागण रोज-रोज नहीं आणों" पर भक्तों ने नाच-गाकर बाबा को रिझाया। भक्तों की लम्बी कतारें देर रात तक मंदिर पर लगी रही।
पीत पताकाओं से अटा वीआईपी रोड
फाल्गुन शुक्ल एकादशी के मौके पर बाबा श्याम के दरबार में शुक्रवार को श्यामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर के कोने-कोने से निशान ध्वज लेकर श्रद्धालु श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे। इसमें 1500 निशान ध्वज के साथ श्रीसांवरिया सेवा संघ की निशान ध्वज पदयात्रा भी शामिल रही। संघ ने बताया कि निशान यात्रा की शुरुआत सुबह आठ बजे न्यू सिटीलाइट में श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास स्थित राजहंस र्गेडेंजा एपार्टमेंट में बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलन व आरती के बाद की गई। यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची। यात्रा में बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए बुजुर्ग-बच्चे, महिला-पुरुष सभी हाथों में केसरिया निशान ध्वज थामे भक्तिभाव के साथ चलते रहे। यात्रा के साथ-साथ डीजे, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े, सजीव झांकियां आदि भी आकर्षण का केंद्र बने। रास्ते में जगह-जगह निशान यात्रा का शीतल पेय, पुष्प वृष्टि व ईत्र फुहार से स्वागत किया गया। उसके बाद श्याम मंदिर में बाबा के चरणों में निशान अर्पण किए एवं सभी श्याम भक्तों को प्रसाद वितरण किया । 1500 निशान ध्वज के साथ 3-4 किमी लम्बी पदयात्रा से सूरत में शुक्रवार को रींगस से खाटूधाम के समान नजारा देखने को मिला।
नाचते-गाते पहुंचे बाबा के दरबार
फाल्गुन शुक्ल एकादशी के मौके पर शुक्रवार सुबह अलथान स्थित श्रीश्याम रेजीडेंसी परिवार की ओर से निशान शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष नाचते-गाते व बाबा श्याम के जयकारे लगाते श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे। वहां बाबा के दरबार में निशान ध्वज अर्पित किए।
नंदनवन से निकली यात्रा
श्रीश्याम प्रचार मंडल की ओर से निशान ध्वज पद यात्रा शुक्रवार सुबह वेसू स्थित नंदनवन-2 से निकली। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष नाचते-गाते वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे। वहां बाद में सभी ने बाबा के दरबार में निशान ध्वज अर्पित किए।
चंग धमाल पर भजनों की प्रस्तुति
द्वादशी के मौके पर शनिवार को नव-विवाहित जोड़ों की जात एवं धोक एवं छोटे बच्चों के जडूले उतारे जाएंगे। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सुबह आठ बजे से विशेष व्यवस्था की गई है। शाम छह बजे से राजस्थानी कलाकारों द्वारा चंग धमाल पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। द्वादशी के मौके पर ट्रस्ट द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यजमान परिवार द्वारा बाबा श्याम को सवा किलो चांदी का निशान अर्पण किया जाएगा।7
Published on:
05 Mar 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
