
SURAT FOSTTA ELECTION: उत्साह अपार, मतदान 91 प्रतिशत पार
सूरत. सुबह 11 बजने से पहले ही उत्साही मतदाता रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित वणकर टेक्सटाइल मार्केट में अस्थाई निर्वाचन स्थल के बाहर कतार में लग गए। फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) चुनाव के प्रति उत्साह की परिणाम था कि वोटिंग के शुरुआती महज 45 मिनट में ही 95 वोट डल गए। शाम चार बजते-बजते तो यह आंकड़ा पांच सौ के पार पहुंच गया। मतदाता सूची में शामिल कुल 634 में से शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने से पहले तक 577 जनों ने मतदान कर आंकड़ा 91 फीसदी के पार पहुंचा दिया।
- वो घड़ी आ गई, आ गई... :फोस्टा चुनाव की वो घड़ी शनिवार सुबह आ ही गई और मतदाता व्यापारियों ने 11 बजने के साथ ही मतकुटीर में जाकर अपने पसंदीदा 41 उम्मीदवारों के नाम के आगे सहमति की मुहर लगाना शुरू कर दिया। उत्साह इस कदर था कि चुनाव समिति की ओर से 15 ब्लॉक बनाए जाने के बावजूद मतकुटीर के बाहर कतारें लगी। उधर, मतदान केंद्र के बाहर विकास पैनल के प्रत्याशी एक-एक मतदाता के साथ वणकर टेक्सटाइल मार्केट के द्वार से मतदान केंद्र के बाहर तक साथ डटे रहे। कई व्यापारी मतदाता नारेबाजी करते हुए भी पहुंचे। उत्साह की स्थिति यह थी कि पहले एक घंटे में जहां 124 वोट डाले गए, वहीं दूसरे घंटे में दोपहर एक बजे तक मतदान का आंकड़ा 287 वोट तक पहुंच चुका था। मतदाताओं का उत्साह शाम चार बजे तक यूं ही बना रहा और तब तक 557 वोट डाले जा चुके थे। इसके बाद अगला एक घंटा स्लो ओवर वाला रहा। इन साठ मिनट में केवल 20 ही वोट डाले जा सके और समय समाप्त हो गया।
- जोनवार वोट और मतदान
फोस्टा चुनाव में कपड़ा मंडी के सभी पांचों जोन के मतदाताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसमें रिंगरोड कपड़ा बाजार के कुल 132 मतदाताओं में से 123 ने अपने मतों का उपयोग किया। श्रीसालासर कपड़ा बाजार के 116 मतदाताओं में से 107 ने वोट डाले। मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार के 112 मतदाताओं में से 105 ने मतदान किया। इसी तरह से कमेला दरवाजा कपड़ा बाजार क्षेत्र के 118 मतदाताओं में से 105 ने वोट डाले और सारोली कपड़ा बाजार के कुल 156 मतदाताओं में से 137 ने मतों का उपयोग फोस्टा चुनाव में किया।
Published on:
09 Jul 2023 07:12 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
