
SURAT FOSTTA ELECTION: नाम वापसी के अंतिम दिन एकता पैनल खंडित !
सूरत. नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) चुनाव की तस्वीर साफ होकर उभर आई है। इस तस्वीर में एकता पैनल जहां खंडित हो गई है। वहीं, विकास पैनल 41 उम्मीदवारों के साथ मैदान में आया है। सोमवार देर शाम तक 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं और अब फोस्टा चुनाव के मैदान में 84 में से 55 प्रत्याशी रह गए हैं।फोस्टा चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को जैसी उम्मीद थी, वैसा ही दृश्य रिंगरोड कपड़ा बाजार में जेजे मार्केट स्थित फोस्टा कार्यालय में देखने को मिला। सुबह से दोपहर तक चुनाव मैदान से नाम वापस खींचने वाले उम्मीदवारों की संख्या अंगुलियों पर गिनने भर थी, लेकिन शाम तक इसमें जर्बदस्त इजाफा हो गया। अंतिम डेढ़-दो घंटे में फोस्टा चुनाव से नामांकन पत्र वापस लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक हो गई थी। हालांकि ज्यादातर उम्मीदवारों ने नाम वापसी की प्रक्रिया में अपने हस्ताक्षरशुदा पत्र फोस्टा चुनाव समिति के पास समर्थक व्यापारी के हाथ भिजवाया। बाद में नामवापसी करने वाले प्रत्याशी ने वीडि़यो कॉल के माध्यम से नामांकन वापसी की गवाही भी दी। नामांकन पत्र खींचने का सिलसिला सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक फोस्टा कार्यालय में चलता रहा। इस दौरान कुल 29 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं और चुनाव मैदान में अब कुल 84 उम्मीदवारों में से 55 प्रत्याशी डटे हैं। उधर, नामांकन पत्र वापसी मामले में एकता पैनल के प्रत्याशियों पर राजनीतिक-सामाजिक दबाव बनाकर फॉर्म वापस लेने के लिए विवश किए जाने के आरोप भी सोशल मीडिया में खूब लगाए गए हैं।
- नामवापसी में ये बड़े नाम शामिल :
सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने वाले 29 उम्मीदवारों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। इनमें फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष देवकिशन मंघानी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल जैन, पूर्व मंत्री बजरंगलाल गाडोदिया, फोस्टा एक्शन कमेटी के धनपत जैन व फोस्टा के ही पुराने डायरेक्टर गोकुलचंद बजाज व नेमीचंद जांगिड़ के नाम शामिल हैं।
- सर्वाधिक एकता पैनल से नामवापसी :
नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सोमवार को सर्वाधिक नामांकन एकता पैनल की ओर से वापस लिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 16 जून शुक्रवार को हो गई थी और कुल 84 उम्मीदवार फोस्टा चुनाव में सामने आए थे। इनमें से 48 उम्मीदवार विकास पैनल के और 36 प्रत्याशी एकता पैनल के होने की जानकारी मिली थी, हालांकि कुछ नामों पर असमंजस तब भी बना हुआ था। सोमवार को नामवापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने पर विकास पैनल से 7 व एकता पैनल से 22 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए बताए हैं। फोस्टा चुनाव मैदान में अब विकास पैनल के सभी 41 उम्मीदवार खड़े हैं तो एकता पैनल के केवल 14 प्रत्याशी रह गए हैं।
- सुबह से एक ही जगह पर रहे मौजूद :
फोस्टा चुनाव में जहां एकता पैनल के प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस लेने के लिए जेजे मार्केट स्थित फोस्टा कार्यालय के चक्कर लगाते दिखाई दिए। वहीं, विकास पैनल के सभी उम्मीदवार सोमवार सुबह से ही गुडलक टेक्सटाइल मार्केट में देर शाम तक मौजूद रहे। इस दौरान पैनल ने आगे की रणनीति तैयार की और कागजों में सभी 211 टेक्सटाइल मार्केट्स के 636 मतदाता व्यापारियों तक पहुंचने की योजना बनाई गई।
Published on:
19 Jun 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
