scriptSURAT GANGAUR NEWS: म्हारा छेलभंवर का अलगोजा खेता मं बाजे रे… | surat gangaur naiws: mhaara chhelabhanvar ka alagoja kheta man baaje r | Patrika News
सूरत

SURAT GANGAUR NEWS: म्हारा छेलभंवर का अलगोजा खेता मं बाजे रे…

-लोकपर्व गणगौर की धूमधाम
 

सूरतMar 23, 2023 / 10:56 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT GANGAUR NEWS: म्हारा छेलभंवर का अलगोजा खेता मं बाजे रे...

SURAT GANGAUR NEWS: म्हारा छेलभंवर का अलगोजा खेता मं बाजे रे…

सूरत. दोपहर बाद से ही शहर के प्रवासी राजस्थानी बहुल इलाकों में ढोल-ताशों के शोर के साथ गणगौर के बिंदोळे व गुडला सवारी की धूमधाम इन दिनों लगातार देखी जा रही है। होली पर पीहर आई गौर माता को सभी परिजन लाड-चाव के साथ मना रहे हैं। चैत्र शुक्ल तृतीया को ईसरजी गौर माता को ले जाएंगे, इससे पहले गणगौर के बिंदोळे, गुडला सवारी में बैंड-बाजे के साथ नाचती-गाती युवतियां, महिलाएं शहर के परवत पाटिया, गोडादरा, पुणागांव, टीकमनगर, उधना, अलथान, घोड़दौडऱोड, भटार, सिटीलाइट, वेसू आदि क्षेत्र में देखने को मिल रही है। मंगलवार को ऋषिविहार महिला मंडल की ओर से गुडला सवारी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चियों व अन्य ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं, जैननगर सोसायटी में भी बुधवार को गणगौर की सवारी की मुख्य प्रतिमाओं की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और गौर माता के गीत गाए। वहीं, चैत्र शुक्ल तृतीया शुक्रवार को शहर के परवत पाटिया, उधना समेत अन्य क्षेत्र में गणगौर की सवारी के आयोजन किए जाएंगे। आयोजकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
-मां वैष्णोरानी का सज गया दरबार


सिटीलाइट के वैष्णोद्वार में बुधवार से चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय मां वैष्णोदेवी की पूजा-आराधना शुरू की गई। मातारानी के शृंगारित दरबार में सुबह श्रेष्ठ मुहूर्त में विप्रजनों के दल ने मां वैष्णोदेवी की आराधिका माताजी के सानिध्य में सामूहिक स्वस्तिवाचन से सहस्रचंडी महायज्ञ की शुरुआत की। वैष्णोद्वार में श्रद्धालुओं का दर्शन व आहुति के लिए तांता लगा रहा और शाम को आरती में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

-गुडीपड़वा पर्व की दी बधाई


चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष में शहर में बसे महाराष्ट्र प्रवासियों के मराठी समाज ने बुधवार को गुडीपड़वा पर्व धूमधाम से मनाया और सभी को बधाई दी। गुडीपड़वा के मौके पर सुबह लिंबायत, पांडेसरा, उधना समेत अन्य प्रवासी मराठी बहुल इलाकों में छड़ी पर बांधी गुडी की विधिविधान से पूजा की और सूर्य को नैवेद्य परोसा। बाद में पर्व की एक-दूसरे को बधाई दी गई।

Hindi News / Surat / SURAT GANGAUR NEWS: म्हारा छेलभंवर का अलगोजा खेता मं बाजे रे…

ट्रेंडिंग वीडियो