29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार की गली के बदहाल

-कुछ दिन पहले ही व्यापारियों के साथ मिलकर मनपा प्रशासन ने की थी साफ-सफाई, आज गली की स्थिति बदतर

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार की गली के बदहाल

SURAT KAPDA MANDI: मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार की गली के बदहाल

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के रिटेल काउंटर के रूप में लोकप्रिय हो चुके मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार की स्थिति बेहद खराब है। बाजार की संकरी गली में सडक़ की जगह गड्ढ़े ही गड्ढ़े और उनमें भरा बरसाती पानी क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ-साथ खरीदारी के लिए आने वाली महिलाओं के आने-जाने में बड़ी दिक्कत का कारण बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में व्यापारियों के समूह साकेत ने महानगरपालिका प्रशासन के साथ मिलकर साफ-सफाई का बीड़ा भी उठाया था मगर नतीजा ढाक के तीन पात के समान साबित हो रहा है।
रिंगरोड कपड़ा बाजार के बायीं दिशा में स्थित मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार की गली में दो दर्जन से ज्यादा टेक्सटाइल मार्केट स्थापित है और इनमें से ज्यादातर मार्केट में साड़ी-सूट के अलावा फेब्रिक्स के रिटेल काउंटर के रूप में सैकड़ों दुकानें संचालित है। इस वजह से क्षेत्र में खरीदारी के लिए रोजाना बड़ी संख्या में महिला वर्ग का आना-जाना होता है। उधर, गली में सडक़ व साफ-सफाई के अभाव में गंदगी व कीचड़ से बचकर लोगों को चलना पड़ता है। एक-दो दिन से बारिश होने की वजह से क्षेत्र की स्थिति और अधिक खराब हो गई है। क्षेत्रीय व्यापारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले कपड़ा व्यापारियों के समूह साकेत के प्रयासों से गली में साफ-सफाई की गई थी और इस दौरान महानगरपालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे थे। उस दौरान एक-दो दिन क्षेत्र में साफ-सफाई भी रही, लेकिन उसके बाद गली की स्थिति पहले जैसी हो गई। उस पर एक-दो दिन से जारी बरसात की वजह से क्षेत्र में हालत और खराब हो गई है और सडक़विहीन गली में जगह-जगह गड्ढ़ों में पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है। व्यापारियों ने मनपा को भारी-भरकम कर राशि चुकाने के बावजूद सडक़ मार्ग की सामान्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने का मलाल विज्ञप्ति में जताया है।

Story Loader