सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर विचार-विमर्श के बाद जरूरी फैसले किए
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर विचार-विमर्श के बाद जरूरी फैसले किए गए। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू ने बताया कि व्यापारिक समस्याओं से सम्बंधित 45 आवेदन समाधान हेतु बैठक में प्रस्तुत किए गए और इनमें से 3 आवेदन का समाधान आपसी चर्चा से व्यापारिक रीति-नीति के साथ किया गया। बाकी आवेदन समाधान हेतु पंच पैनल तथा लीगल टीम को सौंपे गए। बैठक में बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से डाइड एवं डाइड वर्क साडिय़ों की डिमांड कम हो गई है, जिससे कपड़ा व्यापारी लेट पैमेंट और रिटर्न गुड्स की समस्या भुगत रहे है। इस संदर्भ में एसोसिएशन में व्यापारियों ने काफी विचार-विमर्श के बाद महत्वपूर्ण फैसला किया। इसमें कोई भी व्यापारी अनीति पूर्ण तथा गैर व्यावसायिक तरीके से माल वापस करेगा (जिससे व्यापारी को नुकसान हो और बिना सहमति से अगर माल वापस करता है) तो वह सूरत के व्यापारी को आवेदन लिखकर देगा कि मेरे साथ यह घटना घटी है। इसकी भी जांच एसएमए का पंच पैनल करेगा और जिस व्यापारी ने गलत आचरण किया है उसको ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। बैठक में गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सूरत के कपड़ा व्यापारियों की समस्या लिखित में देने की बात कह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में राजकुमार चिरानिया, राजीव ओमर, दुर्गेश टिबडेवाल, हेमंत गोयल, आत्माराम बजारी, सुरेंद्र अग्रवाल, जीतू सुराना, संदीप गुप्ता, केवल असीजा, मुकेश अग्रवाल, रामकिशोर बजाज आदि मौजूद थे। व्यापारिक समस्याओं से सम्बंधित 45 आवेदन समाधान हेतु बैठक में प्रस्तुत किए गए और इनमें से 3 आवेदन का समाधान आपसी चर्चा से व्यापारिक रीति-नीति के साथ किया गया।