
SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की कमान कैलाश हाकिम और संचालन का दायित्व दिनेश कटारिया ने संभाला
सूरत. वर्ष 2012 के पूरे 11 साल बाद गत सप्ताह संपन्न हुए फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) को शनिवार को नए पदाधिकारी मिल गए। फोस्टा की कमान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से कैलाश हाकिम के हाथों में सौंपी है। इसके अलावा सचिव पद की जिम्मेदारी दिनेश कटारिया को दी गई है। वहीं, फोस्टा के नए कोषाध्यक्ष के रूप में नानालाल राठौड़ ने कार्यभार संभाल लिया है।
फोस्टा चुनाव पिछले सप्ताह संपन्न होने के बाद फोस्टा चुनाव समिति ने शनिवार को सभी नवनिर्वाचित 41 सदस्यों को कार्यभार समारोह में शामिल होने के लिए सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में बुलाया। समारोह की कार्यवाही दोपहर दो बजे बाद फोस्टा चुनाव अधिकारियों ने सभी 41 सदस्यों की मौजूदगी में शुरू की। इसमें समिति ने गत सप्ताह संपन्न हुए फोस्टा चुनाव संबंधी जानकारी दी और बाद में बताया कि समिति को तीन मामलों में काफी दिक्कत चुनाव के दौरान हुई थी। भविष्य में फोस्टा चुनाव के दौरान ऐसी दिक्कतें अन्य चुनाव अधिकारियों को नहीं आए, उसके लिए नवनिर्वाचित सदस्य व नई फोस्टा टीम इस संबंध में ठोस योजना बनाकर आगे बढ़े। समिति ने इन तीन विषयों में फोस्टा के संविधान व पंजीकरण प्रक्रिया, आजीवन सदस्य मतदाता संबंधी व रंगीन कपड़े के व्यापारी के मतदाता के बारे में बताया था। इसके बाद फोस्टा चुनाव समिति के मुख्य अधिकारी बृजमोहन अग्रवाल, सह अधिकारी शंभु पोद्दार, अशोक जैन व गुरुमुख कुंगवानी ने तीनों नवनियुक्त फोस्टा पदाधिकारियों को फोस्टा चुनाव संबंधी मिनटबुक व अन्य सामग्री सौंपी।
- लगातार गूंजती रही तालियां :
सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में शनिवार दोपहर फोस्टा के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों का दायित्व सौंपा गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए कैलाश हाकिम के नाम का प्रस्ताव हंसराज जैन ने रखा और अनुमोदन सज्जन जालान ने किया। वहीं, सचिव पद के लिए दिनेश कटारिया के नाम का प्रस्ताव अरुण पाटोदिया ने रखा और अनुमोदन रामलाल चौधरी ने किया। कोषाध्यक्ष पद पर नानालाल राठौड़ के नाम का प्रस्ताव राजेंद्र ओरडि़या ने किया व अनुमोदन गुलशन नंदवानी ने किया। इस दौरान बोर्डरूम में लगातार तालियां गूंजती रही।
- हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंजी :
एसटीएम के बोर्डरूम में कार्यभार संभालने के बाद फोस्टा के नवनियुक्त पदाधिकारी व डायरेक्टर्स वहां से जेजे मार्केट स्थित फोस्टा कार्यालय आए। यहां पर तीनों पदाधिकारियों ने औपचारिक तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कार्यालय में सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। गायत्री मंत्र व नमोकार महामंत्र के जाप के बाद सभी सदस्य वहां से गए। इससे पूर्व नवनियुक्त पदाधिकारियों ने फोस्टा कार्यालय समेत अन्य दस्तावेज संबंधी जानकारी भी वहां मौजूद पुराने पदाधिकारियों से ली।
- सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे :
पदभार संभालने के बाद फोस्टा के नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि फोस्टा का संविधान बनाने के साथ-साथ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। फोस्टा के जिम्मे कपड़ा मंडी के बहुत काम है, जिन्हें ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। वहीं, सचिव दिनेश कटारिया ने बताया कि नई फोस्टा का फोकस कपड़ा व्यापारियों की सभी समस्याओं को दूर करने पर रहेगा। इससे पूर्व बताया कि 23 जुलाई रविवार को सरसाना स्थित कन्वेंशन सेंटर में फोस्टा का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
Published on:
15 Jul 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
