2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: रघुकुल मार्केट पहुंची टीम, किया निरीक्षण व दिया आश्वासन

-ड्रेनेजलाइन के चेम्बर से रोजाना फैलता है गंदा पानी, मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने की थी शिकायत

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: रघुकुल मार्केट पहुंची टीम, किया निरीक्षण व दिया आश्वासन

SURAT KAPDA MANDI: रघुकुल मार्केट पहुंची टीम, किया निरीक्षण व दिया आश्वासन

सूरत. सूरत महानगरपालिका के ड्रेनेज विभाग की टीम आखिरकार सोमवार को सूरत कपड़ा मंडी में रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट के प्रांगण में पहुंच ही गई। टीम के सदस्यों ने वहां सड़क किनारे ड्रेनेजलाइन से फैलने वाले गंदे पानी की समस्या का निरीक्षण किया और बाद में इसके जल्द समाधान का आश्वासन मार्केट सोसायटी व कपड़ा व्यापारियों को दिया। राजस्थान पत्रिका में गत 28 दिसम्बर को पेज दो पर कब होगी सुनवाई, दुर्गंधयुक्त पानी के बीच से गुजरना हुआ दूभर...शीर्षक से खबर भी प्रकाशित हुई थी।
राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर व रघुकुल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर मनपा की स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू व अन्य ने इस मामले में प्रशासन से बातचीत की थी और उन्हें मकर संक्रांति के बाद स्थल के निरीक्षण का आश्वासन दिया गया था। आश्वासन के मुताबिक मंगलवार दोपहर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने रघुकुल मार्केट पहुंचकर समस्या के बारे में जाना। यहां पर मौजूद मार्केट सोसायटी के अनिल अग्रवाल, सीताराम मोढ़ा, मार्केट प्रबंधक भरत शाह आदि ने विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक तौर पर सड़क किनारे स्थित ड्रेनेजलाइन के चेम्बर से दोपहर में गंदे पानी के रिसाव व फैलने की समस्या में नजदीक में बहती खाड़ी को कारण बताया गया है और अगले दिनों में उक्त लाइन की साफ-सफाई कर समस्या के समाधान का आश्वासन विभागीय अधिकारियों ने दिया।

-गली में अतिक्रमण की भी शिकायत

इस मौके पर रघुकुल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू व मनपा अधिकारियों के समक्ष मिलेनियम-2 मार्केट वाली गली में जबरन अतिक्रमण की शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि गली काफी बड़ी है, लेकिन ठेले, लारी-गल्ले व भंगार की वजह से यह गली संकरी हो गई है और केनाल रोड जाने के लिए सर्वाधिक उपयोग में ली जाती है। ऐसे में यातायात जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और बड़ी दिक्कत व्यापारियों समेत अन्य लोगों को उठानी पड़ती है।

राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर व कपड़ा व्यापारियों की शिकायतों पर संज्ञान

राजस्थान पत्रिका में गत 28 दिसम्बर को पेज दो पर कब होगी सुनवाई, दुर्गंधयुक्त पानी के बीच से गुजरना हुआ दूभर...शीर्षक से खबर भी प्रकाशित हुई थी। राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर व रघुकुल मार्केट के कपड़ा व्यापारियों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर मनपा की स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू व अन्य ने इस मामले में प्रशासन से बातचीत की थी और उन्हें मकर संक्रांति के बाद स्थल के निरीक्षण का आश्वासन दिया गया था। आश्वासन के मुताबिक मंगलवार दोपहर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों ने रघुकुल मार्केट पहुंचकर समस्या के बारे में जाना।