
SURAT KAPDA MANDI: ‘बेहतर क्वालिटी से ब्रांड डवलपमेंट की दी सीख’
सूरत. बाजार में बने रहने के लिए जरूरी है कि व्यापारी अपना कपड़ा उत्पाद बेहतर क्वॉलिटी का बनाएं। बेहतर क्वाॅलिटी से उनके ब्रांड का डॅवलपमेंट होगा और व्यापार बढि़या चलेगा। यह जानकारी रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में आमंत्रित कोलकाता व बंगलादेश कपड़ा मंडी के एजेंट शशिकांत महाजन ने दी। सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में हुई बैठक में सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न व्यापारियों के 47 मामले भी सामने आए।एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि व्यापार में तरक्की के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ व्यापारियों को बैठक में आमंत्रित किया जाता है। इस बार कोलकाता व बांग्लादेश कपड़ा मंडी के बड़े एजेंट शशिकांत महाजन को बुलाया गया था। बैठक में महाजन ने देसावर मंडी के व्यापारियों की पसंद के बारे में बताने के साथ एजेंट व आढ़तियों की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यापारी अच्छे कपड़ा उत्पाद को पहले पसंद करता है, क्योंकि उसके यहां ग्राहक भी उसी की मांग करता है। स्थानीय व्यापारी बेहतर माल तैयार करेंगे तो उनके उत्पाद की मांग प्रमुखता से बनी रहेगी। इस दौरान महाजन ने कोलकाता व बंगलादेश में आगामी दुर्गापूजा की सीजग्के व्यापार की जानकारी भी दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के निवेश वगैरह की जानकारी रोहित बड़जात्या, मिहिर त्रिवेदी, भरत भाटिया, नरेश जरीवाला आदि ने दी।
- मई में 315 मामलों में 4.84 करोड़ की रकम सुलझी!
एसोसिएशन की बैठक में बताया कि चालू वित्त वर्ष के पांचवें महीने मई में संपन्न हुई बैठकों में 315 मामलों में समाधान की प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। इसमें कई व्यापारियों के 4 करोड़ 84 लाख रुपए की रकम सुलझी। रविवार को हुई बैठक में एक वीवर्स ने विभिन्न मार्केट्स में व्यापारियों के बीच 1 करोड़ 70 लाख की रकम फंसने की भी जानकारी साझा की गई।
Published on:
27 Aug 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
