29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान

- मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में यातायात की समस्या - नवगठित फोस्टा टीम ने यातायात पुलिस अधिकारियों को बताई समस्या :

2 min read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान

SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के यूं तो सभी पांचों कपड़ा बाजार में पीकअवर्स में ट्रैफिक समस्या रहती है, लेकिन इसमें भी मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार यातायात समस्या से सर्वाधिक त्रस्त हैं। हाल में गठित फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) ने यातायात पुलिस के अधिकारियों के समक्ष क्षेत्रीय ट्रैफिक समस्या को रखा और इसके निराकरण की मांग की।रिंगरोड कपड़ा बाजार, मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में पीक अवर्स में यातायात समस्या सामान्य है। ग्राहकी की थोड़ी सी हलचल बढ़ते ही अब इसका असर श्रीसालासर बाजार, कमेला दरवाजा कपड़ा बाजार व सारोली कपड़ा बाजार में भी दिखना शुरू हो गया है। फोस्टा के नए सिरे से गठन के बाद ट्रैफिक कमेटी व मोटी बेगमवाड़ी क्षेत्र के डायरेक्टर्स ने बुधवार देर शाम ट्रैफिक पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त वीपी गामित, ट्रैफिक पीआई एचके भरवाड़ समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार का दौरा व निरीक्षण किया।

- पर्याप्त संख्या में पुलिस रहे तैनात :

पुलिस अधिकारियों के दौरे व निरीक्षण के दौरान फोस्टा की ट्रैफिक कमेटी व क्षेत्रीय डायरेक्टर्स ने मोटी बेगमवाड़ी क्षेत्र में यातायात की जटिलता वाले ट्रैफिक पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों की तैनातगी की मांग भी रखी। पुलिस अधिकारियों ने समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान फोस्टा की ट्रैफिक कमेटी के चेयरमैन नीरज अग्रवाल, डायरेक्टर दीपचंद चौधरी, ललित जैन, मोहनसिंह राजपुरोहित के अलावा क्षेत्रीय कपड़ा व्यापारी भी मौजूद थे।

- यह बताई समस्या :

मोटी बेगमवाड़ी में तीन दर्जन से अधिक टेक्सटाइल मार्केट्स है। इस बाजार में अधिकांश टेक्सटाइल मार्केट्स में रिटेल काउंटर होने से व्यवसायियों की भीड़ सदैव रहती है। यह बाजार संकरी गली में होने से चार-पांच मालवाहक टेम्पो रास्ते में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फंसे रहते हैं और यातायात की समस्या विकराल बनी रहती है। गली में एक तरफ मालवाहक वाहनों की पार्किंग, जगह-जगह अस्थाई दुकानदारों की विभिन्न सामग्रियों की दुकानें, 20 से 25 फीट चौड़ी गली में वाहनों का दोनों तरफ से आना-जाना, गली में जगह-जगह खाने-पीने की छोटी-बड़ी लारिया व स्टॉल, वन-वे का पूरी तरह से पालन नहीं, आदि की जानकारी पुलिस को दी गई।

Story Loader