
ऐसा क्या किया सूरत के मेयर ने कि दुनिया हो गई दीवानी
सूरत. महापौर डॉ. जगदीश पटेल भी सूरत मनपा की कोविड कमांडो टीम में वालंटियर सेवाएं देना शुरू कर दिया है। ऐसा करने वाले पटेल प्रदेश के अकेले महापौर हैं, जो वालंटियर के रूप में कोविड टीम से जुड़े हैं। पटेल रोजाना मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में जाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
पेशे से चिकित्सक डॉ. पटेल यूं तो शहर के प्रथम नागरिक हैं, लेकिन विपदा के समय उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बदल दी हैं। राजनीति वैसे भी सेवा का क्षेत्र है और जब वह चिकित्सक भी हो तो जिम्मेदारी और बड़ी हो जती है। यही वजह है कि डॉ. पटेल ने इन विकट परिस्थितियों में महापौर की औपचारिकताओं को तजकर चिकित्सा के पेशे में दोबारा सक्रिय होने का निर्णय किया। पटेल ने कहा भी कि जब शहर के लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं, एक चिकित्सक के लिए हाथ बांधकर मूकदर्शक बने रहना संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने कोविड कमांडो टीम का हिस्सा बनने का निर्णय किया।
कोरोना से निपटने के लिए जब मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कोरोना पीडि़तों को उपचार के लिए कोविड कमांडो टीम के गठन का निर्णय किया था। इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों चिकित्सा के पेशे से जुड़े लोगों से कोविड कमांडो टीम में वालंटियर के रूप में जुडऩे का आह्वान किया था। आयुक्त की अपील पर शहर के एक चिकित्सक ने वालंटियर बनकर कोविड कमांडो टीम का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति दी थी। कुछ इसी तर्ज पर महापौर डॉ. जगदीश पटेल ने भी पहल करते हुए सेवाएं देने का निर्णय किया।
डॉ. पटेल बीते दो दिनों से लगातार मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल जा रहे हैं। इस दौरान वहां आने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। महापौर की यह पहल चिकित्सा पेशे से जुड़े शहर के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर सकती है। जानकारों के मुताबिक महापौर को देखकर दूसरे लोग भी कोविड कमांडो टीम में वालंटियर के रूप में जुडऩे के लिए प्रेरित होंगे। ऐसा होता है तो कोरोना से जंग और आसान हो जाएगी।
Published on:
22 Apr 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
