
Surat News सूरत स्टेशन मास्टर ऑफिस में जमा हुए डेढ़ सौ यात्री
surat news सूरत.
मुम्बई से पुणे के बच कर्जत के पास घाट परिसर में जामरुंग-ठाकुरवाडी स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे मुम्बई-पुणे रेल लाइन ठप हो गई। सूरत से पुणे की ओर जाने वाली ट्रेनों को वाया जलगांव चलाने की व्यवस्था की गई। पुणे के करीब डेढ़ सौ यात्रियों ने सोमवार दोपहर सूरत स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ऑफिस में ट्रेन का मार्ग बदले जाने को लेकर रोष व्यक्त किया।
सूरत स्टेशन निदेशक सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि अहमदाबाद-मद्रास होलीडे स्पेशल, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-चैन्नई हमसफर एक्सप्रेस को वाया जलगांव, मनमाड, दौंड चलाने की व्यवस्था की गई है। ट्रेनों का मार्ग बदले जाने के कारण सूरत से पुणे के लिए यात्रा करने वाले करीब डेढ़ सौ यात्री दोपहर स्टेशन मास्टर कार्यालय में जमा हो गए।
उन्होंने वैकल्पिक ट्रेन में पुणे जाने की मांग की। रेल अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया और जो यात्री वसई रोड के रास्ते जाना चाहते थे, उन्हें दूसरी ट्रेनों में जाने की अनुमति दे दी। कुछ यात्रियों ने यात्रा रद्द कर रिफंड ले लिया। बाकी यात्री उन्हीं ट्रेनों में जलगांव के रास्ते गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
Published on:
02 Jul 2019 10:06 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
