28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News : खुले मैदान में बच्चों समेत 11 श्रमिकों का दम घुटने लगा, अस्पताल में भर्ती

शहर के डुमस रोड क्षेत्र में सेंट्रल मॉल के पास देर रात को अचानक दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और गैस कंपनी के अधिकारियों में दौड़भाग मच गई। दरअसल, यहां एक खुले मैदान में झोपड़े बना कर रहने वाले कुछ मजदूर परिवारों को देर रात दम घुटने जैसी शिकायत होने लगी। इनमें बच्चों समेत लगभग 11 श्रमिकों को किसी गैस के कारण गले में जलन, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य समस्याएं होने लगी थी। सभी पीडि़तों को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। खुले मैदान में गैस कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Surat News : खुले मैदान में बच्चों समेत 11 श्रमिकों का दम घुटने लगा, अस्पताल में भर्ती

Surat News : खुले मैदान में बच्चों समेत 11 श्रमिकों का दम घुटने लगा, अस्पताल में भर्ती

दमकल विभाग के अधिकारी, उमरा पुलिस और गैस कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुछ दूर एक कबाड़ी की दुकान पर बड़ा गैस सिलेंडर था। जिसकी जांच की जा रही है कि कहीं उसमें किसी गैस का रिसाव तो नहीं हुआ? दमकल विभाग के मुताबिक, डुमस रोड पर स्थित सेंट्रल मॉल के पास खुले मैदान में 15 से 20 झोपड़े बनाकर श्रमिक परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। मंगलवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच वे सो रहे थे। इसी दौरान अचानक कुछ बच्चे और बड़ों समेत 11 लोगों काे दम घुटने जैसा महसूस होने लगा। गले में जलन, कुछ लोगों को उल्टियां और सास लेने में तकलीफ हो रही थी। किसी ने घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी। इसके बाद सभी को न्यू सिविल अस्पताल लाया गया।

ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने दमकल विभाग को सुबह जानकारी देकर जांच के लिए कहा। वेसू फायर स्टेशन से मारुती सोनवणे समेत दमकल जवान घटनास्थल पहुंचे और आसपास से जांच पड़ताल की गई। पीडि़त लोगों का कहना है कि उन्हें किसी गैस की दुर्गंध आ रही थी। इस घटना को लेकर उमरा पुलिस और एफएसएल की टीम आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

कबाड़ी के पास था 111 किलो का सिलेंडर !

श्रमिक परिवारों के 11 जनों का दम घुटने की घटना के बाद पुलिस ने जांच की। घटनास्थल के आसपास तो कुछ ऐसा संदिग्ध नहीं मिला, जिससे किसी तरह की खतरनाक गैस रिसाव होने की आशंका हो। अलबत्ता घटनास्थल से कुछ दूर एक कबाड़ी की दुकान पर एक गैस सिलेंडर मिला है। जो करीब 111 किलो वजनी है। इस गैस सिलेंडर की फोरेन्सिक टीम से जांच करवाई जा रही है, ताकि इस बात का पता लग सके िक उसमें कौन सी गैस है और उससे रिसाव हुआ या नहीं? इस संबंध में दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है, प्राथमिक पूछताछ में वह किसी रिसाव से इनकार कर रहा है।

- जे.जी.पटेल, उमरा थाना प्रभारी