
SURAT NEWS: अमृत रथ यात्रा सूरत पहुंची, जगह-जगह हुआ स्वागत
सूरत. पश्चिम क्षेत्र में अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गत 26 नवंबर को राजस्थान के बीकानेर से शुरू हुई अमृत रथ यात्रा बुधवार को सूरत पहुंची। यात्रा के सूरत पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा के सूरत पहुंचने पर रांदेर स्थित श्रीगोरट हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर कई संतवृंद मौजूद रहे। बाद में यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्र में पहुंची, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई जाने-माने साधु-संत व आमंत्रित देश-विदेश के मेहमान मौजूद रहेंगे। श्रीराम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले संत स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की 75वीं जयंती भी इसी दौरान 14 से 22 जनवरी तक मनाई जाएगी। इस अवसर पर अयोध्या नगरी में 1008 कुंडीय श्रीहनुमंत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस सिलसिले में देशभर में अमृत रथ यात्रा निकाली जा रही है। पश्चिम क्षेत्र के बीकानेर से गत 26 नवंबर को रवाना हुई अमृत रथ यात्रा बुधवार को सूरत पहुंचीं।यात्रा के सूरत पहुंचने पर शाम को रांदेर स्थित श्रीगोरट हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां कई साधु-संत मौजूद रहे। बाद में यात्रा मंदिर प्रांगण से ताड़वाड़ी तिराहा, नवयुग कॉलेज, ऋषभ चौराहा, ढाबकर सर्कल, दीपा कॉम्प्लेक्स, विजय डेयरी, गुजरात गैस सर्कल, अडाजण गांव, रामजी मंदिर, केबल ब्रिज होते हुए पाल में तापी किनारे श्रीराम पावन भूमि पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा।
तीन दिवसीय हनुमंत कथा 29 से होगी
सूरत. अध्यात्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एसीएम डिस्पेन्सरी एवं फिजियोथेरपी सेन्टर के सहायतार्थ 29 दिसंबर से तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण तोला ने बताया कि कार्यक्रम सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें व्यासपीठ से कथावाचक संजीवकृष्ण ठाकुर प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा का वर्णन करेंगे। महासचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि कथा के पहले दिन सुबह 8 बजे श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर से कथा स्थल तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं दोपहर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 30 एवं 31 दिसंबर को अन्य प्रसंग का वर्णन किया जाएगा एवं 31 दिसंबर को ही पूर्णाहुति के बाद भंडारा होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में कोषाध्यक्ष श्याम सिहोटिया, विनोद पालव, कैलाश सोमानी, योगेश रामसिसरिया, राजेश धानुका, अमित कापड़िया एवं महिला ईकाई की पूरी टीम सक्रिय है।
Published on:
13 Dec 2023 09:55 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
