30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: प्रगट्या खाटू नगरी में बाबा श्याम, कलयुग में अवतार लियो…

-जयकारों के साथ श्रीश्याम महोत्सव की पूर्णाहुति

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: प्रगट्या खाटू नगरी में बाबा श्याम, कलयुग में अवतार लियो...

SURAT NEWS: प्रगट्या खाटू नगरी में बाबा श्याम, कलयुग में अवतार लियो...

सूरत. श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्रीश्याम महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ रचयिता वयोवृद्ध श्रीचंद्र शर्मा ने प्रतिदिन एक अध्याय का वाचन किया और रविवार को अध्याय में खाटू धाम में बाबा श्याम के प्रकटीकरण के प्रसंग का वर्णन किया। जिसमें मनमोहन जी चल दिए, गए खंभ के पास। हे बलवानी नीचे पधारो, करते तुम्हारी आस...। शीश के दर्शन कर रहे, नर और नारी अनेक। मन की इच्छा पूर्ण होवे, जो कोई आवे देख...। आदि चौपाई से बाबा श्याम का गुणगान किया। उसके बाद भजन संध्या में प्रगटया खाटू नगरी में बाबा श्याम..., कलयुग में अवतार लियो...आदि भजनों से श्याम भक्तों ने बाबा की जमकर भक्ति की इसी बीच हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि जयकारे लगते रहे। समिति के बसंत जालान ने बताया कि समिति द्वारा गोद ली गई बस्ती के करीब 200 बच्चे निशान यात्रा लेकर आए और बाबा के चरणों में निशान अर्पित किए।

साइकिल मैराथन का में दौड़ाई साइकिलें


सूरत. महेश नवमी के उपलक्ष्य में सूरत जिला माहेश्वरी सभा के नीलकंठ संभाग द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप व पुणागांव माहेश्वरी सभा द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के उद्देश्य साइकिल मैराथन का आयोजन रविवार को परवत पाटिया क्षेत्र में किया गया। मैराथन में शामिल साइकिल सवारों को जिलाध्यक्ष अविनाश चांडक, सचिव संदीप धूत, पार्षद रश्मि गिरधारी साबू, संयोजक रामअवतार झंवर व अनिल मूंदड़ा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नए मतदाता का किया पंजीकरण


सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट, युवा शाखा की ओर से जारी वोट करेगा युवा अभियान के सिलसिले में रविवार को भटार स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। सोनीपत समाज सेवा समिति के सहयोग से आयोजित शिविर में मतदाता पहचान पत्र के लिए 60 जनों ने पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर समाज के हरबंसलाल अरोरा, रामनारायण मलिक, भरत नंदवानी, योगेश चुघ के अलावा युवा शाखा के राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।