सूरत

SURAT NEWS: पांच सौ एक किलोग्राम के मिल्ककेक का बाबा को लगेगा भोग

-देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में मनाएंगे बाबा का जन्मोत्सव, सूखे मेवे की अनगिनत माला से होगा विशेष श्रृंगार

2 min read
Nov 03, 2022
SURAT NEWS: पांच सौ एक किलोग्राम के मिल्ककेक का बाबा को लगेगा भोग

सूरत. कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा और इस मौके पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के माहौल में मनाया जाएगा। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बाबा श्याम के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां कर ली है और श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम को आकर्षक रोशनी से श्रृंगारित किया गया है। जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम को पांच सौ एक किलोग्राम का मिल्ककेक का भोग परोसा जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस बार भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट ने जन्मोत्सव की कई तैयारियां की है और इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। बाबा श्याम, सालासर हनुमान व शिव परिवार का विशेष श्रंृगार इस मौके पर किया जाएगा। ट्रस्ट ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शुक्रवार शाम को भजन संध्या की शुरुआत होगी और इसमें स्थानीय गायकों के अलावा कोलकाता के कलाकार सौरभ-मधुकर भजन एवं धमाल की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के बाद मध्यरात्रि सवा बारह बजे से बाबा श्याम की विशेष आरती की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पट पूरी रात खुले रहेंगे।


-मध्यरात्रि में लगेगा भोग


बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बाबा श्याम के समक्ष मध्यरात्रि में पांच सौ एक किलोग्राम के मिल्ककेक का भोग परोसा जाएगा। बाद में यह भोग श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा श्याम को छप्पनभोग व सवामणि प्रसाद का भोग भी लगाया जाएगा।


-सूखे मेवे से बाबा श्याम का होगा श्रृंगार


श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बाबा श्याम का सूखे मेवे की सैकड़ों मालाओं से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर प्रांगण को बांसुरी, खिलौनों के साथ एक सौ एक किलोग्राम टॉफियों व चॉकलेट से विशेष रूप से सजाया जाएगा।

Published on:
03 Nov 2022 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर