
SURAT NEWS: सीरवी समाज का भादवी बीज महोत्सव आज से
सूरत. सीरवी समाज, सूरत का दो दिवसीय 35वां वार्षिक सम्मेलन एवं भादवी बीज महोत्सव रविवार से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित सीरवी समाज भवन में भजन संध्या, शोभायात्रा, स्वागत समारोह समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव की जानकारी में समाज के मीडिया प्रभारी पेमाराम सोयल ने बताया कि दो दिवसीय 35वां वार्षिक सम्मेलन व भादवी बीज महोत्सव का आयोजन रविवार रात आठ बजे से परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित सीरवी समाज भवन में भजन संध्या के साथ किया जाएगा। इसमें नाडोल के भजन गायक किशोर म्यूजिकल पार्टी आईमाता के भजनों की प्रस्तुति देगी। इसके बाद 29 अगस्त सोमवार सुबह साढ़े सात बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की शुरुआत सीरवी समाज भवन से होगी और बाद में अर्चना स्कूल, आई माता चौक होते हुए शोभायात्रा वापस समाज भवन पहुंचकर समारोह में परिवर्तित होगी। शोभायात्रा में आई माता की झांकियों के साथ सीरवी यंगस्टर, सीरवी महिला मंडल एवं आईजी गैर मंडल तथा समाज के अन्य सदस्य नाचते-झूमते शामिल होंगे। भवन में समारोह की शुरुआत समाज के सभी पदाधिकारी दीप प्रज्ज्वलन के दौरान मौजूद रहेंगे। बाद में समाज अध्यक्ष हेमाराम पंवार समारोह को संबोधित करेंगे और सचिव भंवरलाल भायल गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी देंगे। इनके अलावा कोषाध्यक्ष हेमराज मुलेवा द्वारा गत वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा। दोपहर एक बजे भवन में महाप्रसादी का आयोजन होगा और रात आठ बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 4 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को समाज की ओर से भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
लखदातार हॉल में गूंजेंगा श्याम नाम का जयकारा
सूरत. श्रीश्याम ज्योत सेवा समिति, सूरत की ओर से समिति का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में मनाया जाएगा।
वार्षिकोत्सव की जानकारी में समिति ने बताया कि श्रीश्याम ज्योत सेवा समिति के 14वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह दस बजे रक्तदान शिविर से की जाएगी। शिविर दोपहर दो बजे तक चलेगा और इसके बाद शाम पांच बजे बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। इसमें खलीलाबाद के सरदार रोमीसिंह, टाटानगर की राधारानी व जयपुर के हरीश वर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वार्षिकोत्सव के दौरान अखंड ज्योत, छप्पनभोग, इत्रफुहार, पुष्पवर्षा समेत अन्य आयोजन होंगे।
सेमिनार की तैयारियां, सोसायटी में बैठकें
सूरत. माहेश्वरी समाज के सूरत जिला माहेश्वरी महिला संगठन व टीम आशाएं के संयुक्त उपक्रम में हाउसवाइफ टू स्मार्ट वाइफ...सेमिनार की तैयारियां इन दिनों जारी है। सेमिनार का आयोजन 4 सितम्बर को परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में दोपहर दो बजे से किया जाएगा। सेमिनार आयोजन के सिलसिले में सूरत जिला माहेश्वरी महिला संगठन की वीणा तोषनीवाल, प्रतिभा, वंदना भंडारी व टीम आशाएं के विजय भट्टड़, कृष्णकांत भट्टड़, मनीष सारडा, भगवती गगड़, श्वेता जाजू समेत अन्य सक्रिय सदस्य इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्र की सोसायटी में सम्पर्क अभियान में जुटे हैं। सेमिनार में समाज की महिलाओं को मौजूदा दौर में बैंक, बचत, बीमा व निवेश की पारिवारिक जरूरत समेत अन्य आवश्यक विषयों की जानकारी दी जाएगी।
भाविका को वाराणसी में मिला काशी वैश्विक गौरव सम्मान
सूरत. ऐलगोल फिल्मज एवं ग्रोवोक्स क्रिएशन द्वारा वाराणसी में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली देश की 18 महिलाओं को काशी वैश्विक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर पहली पुस्तक लिखने वाली सूरत की भाविका माहेश्वरी को भी समारोह में सम्मानित किया गया। सभी अवार्डी में भाविका सबसे कम उम्र की थी। समारोह के दौरान वाराणसी की महापौर मृदुला जैसवाल, पदमश्री डॉ. रजनीकांत सहित कई अतिथि मौजूद थे। समारोह में भाविका के अलावा शिवांगी सिंह ( भारत की पहली राफेल महिला पायलट), रिचा पटेल ( भारत की पहली महिला लोको पायलट ट्रेन), मान्या सिंह (रिक्शा चालक की बेटी मिस इंडिया रनर अप 2020), इशिता विश्वकर्मा (सारेगामापा विनर 2019), डॉ. शिप्रधार श्रीवास्तव (बेटी जन्म पर फ्री डिलीवरी) डॉ. सोनल (आदिवासी क्षेत्र में सेवा) आदि को सम्मानित किया गया।
Published on:
27 Aug 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
