2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UNDERWORLD : छोटा राजन के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

UNDERWORLD : Chhota Rajan's two men arrested by Crime Branch - बिल्डर के ऑफिस में उत्पात मचा कर मांगे थे दस लाख SURAT NEWS : Wanted a million in a ruckus in the builder's office  

less than 1 minute read
Google source verification
UNDERWORLD : छोटा राजन के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

UNDERWORLD : छोटा राजन के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

सूरत (SURAT). सिटीलाइट हीरा पन्ना शॉपिंग सेन्टर स्थित बिल्डर के ऑफिस में उत्पात मचा कर बिल्डर से जबरन दस लाख रुपए की मांग करने के मामले में फरार माफिया (UNDER WORLD) अनिल काठी व धर्मेन्द्र पंजाबी के दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सचिन शिव रंजनी अपार्टमेंट निवासी साकिर मेमण उर्फ भाणो व राजकोट कालावड रोड रॉयल होम निवासी वसीम साहमदार दोनों माफिया अनिल काठी व धर्मेन्द्र पंजाबी के गिरोह से जुड़े है। अहमदाबाद जिले के धंधुका का मूल निवासी साकिर पूर्व में धंधुका में बलात्कार, बरवाला में मारपीट व नडियाद में शराब तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वहीं वसीम के खिलाफ भी कालावड थाने में शराब का मामला दर्ज है।

पूर्वांचल में फैला है छोटा राजन का नेटवर्क

वेसु एन्जॉय अपार्टमेंट निवासी बिल्डर नेहल कांतीलाल के कार्यालय पर उत्पात मचाने के दौरान दोनों माफिया अनिल काठी व धर्मेन्द्र पंजाबी के साथ थे। बुधवार दोपहर उन्होंने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा उन्हें धमकियां दी। फिर नेहल को फोन कर दस लाख रुपए की मांग की। जब नेहल ने कारण पूछा तो कहा कि रुपए देने पडेंगे। नहीं दिए तो जान से मार देंगे। मौके से मिले सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मुखबिरों को संपर्क किया गया तो उनके बारे में सूचना मिली। जिसके आधार पर उन्हें शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे फरार अनिल काठी, धर्मेन्द्र पंजाबी व उनके एक अन्य साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है। (CHOTTA RAJAN GANG IN SURAT)