31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: बूंदी चौथमाता को चढ़ाएंगे 101 मीटर लम्बी चुंदड़ी

एतिहासिक बूंदी शहर में पहाड़ों पर स्थित चौथमाता मंदिर में मातारानी को श्रद्धालु सूरत से एक सौ एक मीटर लम्बी चुंदड़ी ले जाकर चढ़ाएंगे

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: बूंदी चौथमाता को चढ़ाएंगे 101 मीटर लम्बी चुंदड़ी

SURAT NEWS DAYRI: बूंदी चौथमाता को चढ़ाएंगे 101 मीटर लम्बी चुंदड़ी

सूरत. राजस्थान में एतिहासिक बूंदी शहर में पहाड़ों पर स्थित चौथमाता मंदिर में मातारानी को श्रद्धालु सूरत से एक सौ एक मीटर लम्बी चुंदड़ी ले जाकर चढ़ाएंगे। इससे पहले चार मार्च को रेतवाली बैधनाथ महादेव मंदिर से चौथमाता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक परिवार के शोभाराम गुलाबवानी ने बताया कि 4 मार्च को बूंदी में रेतवाली बैधनाथ महादेव मंदिर से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी और बाद में यात्रा पहाड़ी पर स्थित चौथमाता मंदिर पहुंचेगी। यहां मातारानी के जयकारों के साथ 101 मीटर लम्बी चुंदड़ी चौथमाता को अर्पित की जाएगी। यात्रा के दौरान शिव कीर्तन मंडल, शिव महिला मंडल के सदस्यों के अलावा आमंत्रित मेहमान राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, विधायक अशोक डोगरा, डॉ. सुरेश शर्मा आदि भी मौजूद रहेंगे।



व्यसन मुक्ति रैली निकली


सूरत. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उपक्रम में व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। वराछा में उमियाधाम मंदिर से रैली की शुरुआत की गई और इसमें बड़ी संख्या बच्चे व युवक शामिल रहे। रैली बाद में वराछा स्थित बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

सौ जनों ने करवाई जांच, 18 की हुई मैमोग्राफी


सूरत. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ सूरत सी फेस की ओर से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर का आयोजन न्यू सिविल अस्पताल स्थित कैंसर हॉस्पिटल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया गया। क्लब की अध्यक्ष अलका सिंगला ने बताया कि शिविर में कैंसर के विविध लक्षणों के अलावा मैमोग्राफी, पैपस्मीयर, एक्स-रे, हेमाटोलोजी के साथ ही जनरल जांच निशुल्क रूप से की गई। शिविर मे कैंसर के बचाव संबंधित विविध प्रकार के सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए गए। शिविर में 100 लोगों की जांच की गई और इनमें से 18 लोगों की मैमोग्राफी भी की गई। शिविर के दौरान कोषाध्यक्ष वीना बंसल, चेयरपर्सन सविता आर्या, साधना साबू, विजया कोकडा, चारु गोयल, बिन्दू अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।