सूरत

SURAT NEWS DAYRI: आकास का स्नेहमिलन समारोह आयोजित

पारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के नए कार्यालय में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया

2 min read
Sep 08, 2023
SURAT NEWS DAYRI: आकास का स्नेहमिलन समारोह आयोजित

सूरत. व्यापारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के नए कार्यालय में शुक्रवार को सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। आकास के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि रिंगरोड स्थित राजहंस एम्पीरिया मार्केट में एसोसिएशन का नया कार्यालय खोला गया है। वहीं, एसोसिएशन का गठन भी हाल ही में हुआ है। इस उपलक्ष में शुक्रवार को व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, महामंत्री दिनेश कटारिया, संगठन मंत्री हंसराज जैन, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू, अशोक गोयल, साकेत के सांवरप्रसाद बुधिया, कपड़ा उद्यमी संजय सरावगी, पार्षद रश्मि साबू समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य आढ़तिए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नौवां वार्षिकोत्सव कल, भजन संध्या होगी


श्रीरामदेव बाबा प्रेम मंडल की ओर से नौवां वार्षिक उत्सव रविवार को सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में मनाया जाएगा। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भवन में लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज के श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर तीन बजे से होगी। इस दौरान हैदराबाद से आमंत्रित कलाकार सुशीलगोपाल बजाज व बाबा रामदेव भक्त मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव के दौरान अखंड ज्योत, छप्पनभोग, महाप्रसाद समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने पद संभाला


भारतीय रेल यातायात सेवा (1989 बैच) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक शर्मा ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे पश्चिम रेलवे में मुख्य दावा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। आलोक शर्मा को लगभग 34 वर्षों के करियर में भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है। उत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे में परिचालन, वाणिज्यिक और संरक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। भारतीय रेल के अधीन सार्वजनिक उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली में महाप्रबंधक, टीएस एवं सीओ के रूप में भी कार्य किया है। आलोक शर्मा ने वर्ष 1989 में आईआईटी, बॉम्बे से मास्टर की डिग्री हासिल की है।

Published on:
08 Sept 2023 09:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर