
SURAT NEWS DAYRI: अग्रवाल विकास ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट की 33वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हाल में किया गया। सभा की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन से की गई। इसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने स्वागत उ्दबोधन किया। ट्रस्ट के सचिव राजीव गुप्ता ने ट्रस्ट के आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की तथा ट्रस्ट के भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान भावी योजनाओ के तहत एक अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से युक्त महाराजा अग्रसेन हाॅस्पिटल की स्थापना एवं संचालन, भवन के पंचवटी तथा श्यामकुंज हाॅल का रिनोवेशन, भवन बिल्डिंग पर अतिरिक्त सोलर पैनल लगाने आदि की जानकारी सभा में दी गई। सभा के अंत में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सहसचिव अनिल शोरेवाला, सहकोषाध्यक्ष शशिभूषण जैन, अग्रवाल एजुकेशन फाउन्डेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अग्रसेन हेल्थ एंड मेडिकल रिलीफ़ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम गुप्ता सहित अनेक सदस्य, ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा के सदस्य उपस्थित थे।
समारोह में ली महिला पदाधिकारियों ने शपथ
सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की नई कार्यकारिणी का सत्र 2023-25 के लिए शपथग्रहण समारोह मुनि उदितकुमार आदिठाणा-4 के सानिध्य में उधना स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष जसू बाफना ने सभी नए पदाधिकारियों को समारोह में शपथ दिलवाई। इसमें नवमनोनीत अध्यक्ष सोनू बाफना समेत अन्य पदाधिकारी महिलाओं ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान मंडल की राष्ट्रीय महामंत्री मधू देरासरिया, ट्रस्टी कनक बरमेचा, गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना, तेरापंथ सभा अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर, तेरापंथ युवक परिषद, उधना अध्यक्ष हेमंत डांगी आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन मंत्री नीलम डांगी ने किया।
तेरापंथ भवन में समारोह आयोजित
सूरत. साध्वी त्रिशलाकुमारी आदिठाणा-6 के सानिध्य में सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल, सूरत की नवगठित कार्यकारिणी ने वर्ष 2023-2025 के लिए समारोह में शपथ ग्रहण की है। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्दा भोगर ने स्वागत वक्तव्य के साथ नई कार्यकारिणी टीम की घोषणा की थी और निवर्तमान अध्यक्ष राखी बैद ने सभी को शपथ दिलवाई। इस दौरान निधि सेखानी, मुकेश बैद, पूर्णिमा गादिया, सुषमा बोथरा समेत अन्य मौजूद थे।
गौशाला में दी सेवा
सूरत. महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में सोमवार को सूरत मुख्य शाखा की ओर से जीवदया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा चेयरमैन अनिल बरडि़या ने बताया कि जीवदया कार्यक्रम का आयोजन घोड़दोड़रोड़ स्थित पांजरापोल सोसाइटी में किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने गाय को हरी घास खिलाई और अनुदान राशि भेंट की। इस मौके पर सुरेश गांधी, संतोक नाहर, यशवंत सुराणा, नरेश ललवानी, जयंतीलाल कोठारी, दिनेश सामर, सुनील गुप्ता, कैलाश जैन, वीरा विंग की रेखा सुराणा, समता बरडिया, तरुणा सामर, एकांश सामर आदि मौजूद थे।
Published on:
10 Jul 2023 09:24 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
