सूरत

SURAT NEWS DAYRI: टीका लगवाओ, सेल्फी लो

कोविड-19 टीकाकरण जनजागृति के लिए अनूठा अभियान

2 min read
Mar 06, 2021
SURAT NEWS DAYRI: टीका लगवाओ, सेल्फी लो

सूरत. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान देशभर में चल रहा है और इसे व्यापक स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ ने सेल्फी कॉर्नर के माध्यम से अनूठा अभियान शहर में सहारा दरवाजा के निकट स्मीमेर होस्पीटल परिसर में प्रारम्भ किया है।
संघ के कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्मीमेर होस्पीटल में सेल्फी कॉर्नर की शुरुआत क्षेत्रीय पार्षद विजय चौमाल, नागर पटेल, रमीला पटेल के सहयोग से की गई। इस दौरान कोविड-19 का टीका लगवाकर सेल्फी कॉर्नर के निकट पहुंची वरिष्ठ महिला को चुंदड़ी ओढ़ाई गई। टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी कॉर्नर के चारों तरफ मैं भी स्वच्छता वॉरियर्स..., मुझे कोविड टीकाकरण पर गर्व है..., बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी...आदि बैनर भी लगाए गए हैं। संघ के राजेश काबरा, गोविंद जिंदल, राजू जैन, दिलीप पटेल, नंदू मोहता आदि कार्यकर्ता टीका लगाकर लौटने वाले लोगों को सेल्फी कॉर्नर तक लाने के लिए शनिवार को दिनभर प्रेरित करते रहे।



रक्तदान शिविर आज


सूरत. राजस्थान सैनी माली समाज विकास ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया जाएगा। समाज के घनश्याम माली ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से अंत्रोली गांव के निकट ओवियान गांव में राजस्थान सैनी माली समाज की वाड़ी में किया जाएगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ लोगों को हड्डी रोग के बारे में आवश्यक जानकारी भी देंगे।

महिला कर्मचारियों का सम्मान


सूरत. विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, परवत पाटिया की ओर से केंसर होस्पीटल में कार्यरत महिला कर्मचारियों का सम्मान शनिवार को किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद रश्मि साबू, सुमन गाडिया, मनीषा गजरिया, सोनल जैन, पूजा माहेश्वरी, रश्मि, रितू अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, कविता राजपुरोहित आदि मौजूद थी।

Published on:
06 Mar 2021 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर