
SURAT NEWS DAYRI: न्यायशास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम को किया याद
सूरत. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर शनिवार को श्रीमहर्षि गौतम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में महर्षि गौतम जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत न्यायशास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम की प्रतिमा की स्थापना व भजन-कीर्तन के साथ की गई। इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति गायक सुरेश जोशी एंड पार्टी ने दी। समारोह के दौरान अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन भी समिति की ओर से किया गया। इस अवसर पर कई आमंत्रित मेहमानों के साथ समाज के महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सूरत जिला माहेश्वरी महिला मंडल का गठन
सूरत. सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को सूरत जिला माहेश्वरी महिला मंडल का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष वीणा तोषनीवाल, सचिव प्रतिभा मोलासरिया, कोषाध्यक्ष वंदना भंडारी व संगठन मंत्री श्वेता जाजू को बनाया गया है। इसके अलावा 10 समितियों का भी गठन किया गया है। इस मौके पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगल मर्दा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमला साबू, सुरेश काबरा, रामअवतार साबू, गुजरात प्रांत अध्यक्ष उमा जाजू, सचिव मंजूश्री काबरा, सूरत जिला माहेश्वरी सभाअध्यक्ष अविनाश चांडक, युवा अध्यक्ष मनीष लखोटिया, अखिल भारतीय युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष कमल भूतड़ा समेत अन्य पदाधिकारी व समाज के लोग मौजूद थे।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
सूरत. झूलेलाल सिंधी युवक मंडल की ओर से चेटीचंड महोत्सव के मौके पर शनिवार रात्रि पालनपुर स्थित पार्टी प्लॉट में प्रेमप्रकाश आश्रम के संत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पुणे के रॉकस्टार नील व पीयू उदासी ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
Published on:
03 Apr 2022 05:58 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
