लखदातार सेवा समिति की ओर से वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया जाएगा। बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष शाम को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। इसमें वाराणसी के संजीव शर्मा समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
श्रीकरणी इंद्र भक्त मंडल का 13वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर सवा एक बजे खुडद धाम के व्यवस्थापक सुखदेव रतनू श्रृंगारित दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे और इसके बाद भवन में सामूहिक रूप से करणी-इंद्र चालीसा का पाठ किया जाएगा। सामूहिक पाठ के बाद श्रृंगारित दरबार के समक्ष श्रीडुंगरगढ़ के गायक हमीद एंड पार्टी तथा फतेहपुर के रामअवतार मारवाड़ी समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के समापन मौके पर महाआरती के साथ प्रसादी की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है।
शहर के उधना क्षेत्र में शनिवार को अयप्पा भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मार्ग के दौरान तेलुगु समाज की महिलाओं ने दीप जलाकर भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया।