scriptSURAT NEWS DAYRI: वृद्धाश्रम में दी सेवा | SURAT NEWS DAYRI: Served in old age home | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: वृद्धाश्रम में दी सेवा

श्रीश्याम भजन संध्या आज

सूरतDec 16, 2023 / 08:49 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: वृद्धाश्रम में दी सेवा

SURAT NEWS DAYRI: वृद्धाश्रम में दी सेवा

सूरत. सच्चा सुख संस्था की ओर से अमरोली स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गजनों के बीच सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था की सदस्य महिलाओं ने भजन-कीर्तन में भाग लिया और आवश्यक सामग्री भेंट की। कार्यक्रम के दौरान सरला मालू, सिया भावेचा, सोनिया आडवानी, संगीता झंवर, सुनीता जाजू, प्रेमा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
श्रीश्याम भजन संध्या आज


लखदातार सेवा समिति की ओर से वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया जाएगा। बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष शाम को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी। इसमें वाराणसी के संजीव शर्मा समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
13वां वार्षिकोत्सव आज, गूंजेंगे भजन


श्रीकरणी इंद्र भक्त मंडल का 13वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर सवा एक बजे खुडद धाम के व्यवस्थापक सुखदेव रतनू श्रृंगारित दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे और इसके बाद भवन में सामूहिक रूप से करणी-इंद्र चालीसा का पाठ किया जाएगा। सामूहिक पाठ के बाद श्रृंगारित दरबार के समक्ष श्रीडुंगरगढ़ के गायक हमीद एंड पार्टी तथा फतेहपुर के रामअवतार मारवाड़ी समेत अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के समापन मौके पर महाआरती के साथ प्रसादी की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है।
अयप्पा भगवान की निकली शोभायात्रा


शहर के उधना क्षेत्र में शनिवार को अयप्पा भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मार्ग के दौरान तेलुगु समाज की महिलाओं ने दीप जलाकर भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: वृद्धाश्रम में दी सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो