29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS DAYRI: विप्र सेना स्थापना दिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया

श्रीश्याम प्रचार मंडल महिला इकाई की ओर से सावन गोठ का आयोजन

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: विप्र सेना स्थापना दिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया

SURAT NEWS DAYRI: विप्र सेना स्थापना दिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाया

सूरत. विप्र सेना का तीसरा स्थापना दिवस बुधवार को सूरत इकाई की ओर से सेवा पर्व के रूप में मनाया गया। सेवा पर्व के रूप में इकाई के सदस्य व पदाधिकारियों ने न्यू सिविल हॉस्पिटल में छांयडो संचालित भोजनशाला में रोगियों व उनके परिजनों के बीच भोजन सेवा दी। इसके बाद सारोली कपड़ा बाजार स्थित श्रमिकों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन विप्र सेना सूरत इकाई की ओर से किया गया। इस मौके पर गुजरात प्रदेश प्रभारी दिनेश शर्मा, सूरत जिला अध्यक्ष सज्जन महर्षि, युवा अध्यक्ष जय शर्मा, जिला मंत्री कन्हैयालाल पालीवाल, श्रीराम सारस्वत, कोषाध्यक्ष महावीर सारस्वत, युवा महामंत्री कन्हैयालाल उपाध्याय, कैलाश गौड, रामदेव वैष्णव, रामलाल उपाध्याय, अमित बोहरा, राजेन्द्र शर्मा, गोपाल नागदा, हिमांशु जोशी, देवकिशन पुरोहित, प्रेम खंडेलवाल, जीतू तावनिया आदि मौजूद थे।

श्रीमद्भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ आज से


सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में अधिक श्रावण मास के उपलक्ष में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ का आयोजन गुरुवार से किया जाएगा। श्रीमद्भागवत सेवा ट्रस्ट की ओर से कथा का आयोजन गुरुवार से प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक किया जाएगा। इसमें व्यासपीठ से वृंदावन के आचार्य विनोद चतुर्वेदी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। कथा की शुरुआत में सुबह 8 बजे श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर से श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

किशन शर्मा बने एसोसिएशन के अध्यक्ष


सूरत. शहर के वेसू क्षेत्र में स्थित सैकड़ों आवासीय सोसायटियों के लिए गठित वेसू वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को आयोजित की गई। कार्यकारिणी बैठक में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े उद्यमी किशन शर्मा को सर्वसम्मति से वेसू वेलफेयर एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है। शर्मा इंडियन मूवर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। यह जानकारी कार्यकारिणी सदस्य लोकेंद्र दोदराजका ने दी है।

महिला इकाई ने सावन गोठ मनाई


सूरत. श्रावण मास के उपलक्ष में सावन गोठ के आयोजन शहर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से होने लगे हैं। श्रीश्याम प्रचार मंडल महिला इकाई की ओर से सावन गोठ का आयोजन बुधवार को कड़ोदरा के निकट चोखी-ढाणी में किया गया। इस दौरान वहां इकाई की सदस्य महिलाओं ने रोचक गेम्स, हाउजी, डांस समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर इकाई पदाधिकारी संतोष गाडिया, शालू खदरिया, प्रेमा गुप्ता, सुमन गाडिया, संयोजिका सुमन जगनानी, संगीता अग्रवाल, जूली अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रीता अग्रवाल के अलावा पूर्णमल अग्रवाल, शिवप्रसाद पोद्दार, राकेश बजावा भी मौजूद रहे।

Story Loader