29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शन से हजारों हुए निहाल

सूरत की सड़कें शनिवार सुबह आचार्य महाश्रमण के भक्तों के भक्ति के सागर से ओतप्रोत

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शन से हजारों हुए निहाल

SURAT NEWS: सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शन से हजारों हुए निहाल

सूरत. करीब 20 वर्ष बाद सूरत की धरा जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें देदीप्यमान महासूर्य, युगप्रधान, शांतिदूत आचार्य महाश्रमण के चरण रज पाकर निहाल हो उठी। इसका प्रत्यक्ष नजारा शनिवार को युग प्रधान के अक्षय तृतीया महोत्सव के महामंगल प्रवेश के अवसर पर देखने को मिला।

आम तौर पर वाहनों के भारी आवागमन से व्यस्त रहने वाली सूरत की सड़कें शनिवार सुबह आचार्य महाश्रमण के भक्तों के भक्ति के सागर से ओतप्रोत थीं। मानो, ज्ञान और अध्यात्म के महासागर से मिलन को भक्तों का सागर उमड़ रहा था। जहां तक दृष्टि जा सकती थी, श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दे रहा था। शांतिदूत आचार्य महाश्रमण की अभिवंदना में केवल तेरापंथ समाज के लोग ही नहीं, सूरत का जन-जन उमड़ता चला आ रहा था।प्रातःकाल शहर के परवत पाटिया स्थित तेरापंथ भवन से तेरापंथ धर्मसंघ के अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण ने मंगल प्रस्थान किया। प्रस्थान से पूर्व ही शहर की सड़कों पर सैकड़ों-हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी जगह ले ली थी। भक्तों द्वारा उच्चारित बुलंद जयघोष से चारों ओर आध्यात्मिक आलोक छाया हुआ था। भक्तों के मध्य गतिमान महा तपस्वी के दर्शन को लालायित लोग विहार के मार्ग के साथ बिल्डिंगों की खिड़कियों और ओवरब्रिज के ऊपर से निहारते देखे जा सकते थे। परवत पाटिया स्थित तेरापंथ भवन से शुरू हुई यात्रा वेसू स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान पूरे मार्ग में हजारों श्रद्धालु गुरुदेव के जयकारों से आकाश को गुंजाते रहे। वहीं, सिटीलाइट स्थित अणुव्रत द्वार से अक्षय संयम यात्रा भी निकाली गई।