-स्थानीय किसानों की सब्जी पहले खरीदें
एक और बीज, खाद और खेत मजदूरी के भाव बढ़ रहे है। तीन माह की मेहनत के बाद भी किसानों को योग्य भाव नहीं मिल रहे है। ऐसे में एपीएमसी को आगे आकर किसानों का शोषण रोकना चाहिए। महाराष्ट्र से आने वाली सब्जी से पहले स्थानीय किसानों की सब्जी पहले लेनी चाहिए, ताकि किसानो को उनकी मेहनत का मुआवजा मिल सके।
-प्रज्ञेश पटेल, किसान
-गौशाला विकास में होगा उपयोग
किसानों के साथ हुए अन्याय को ध्यान रख समिति ने किसानों से बैंगन खरीदने का तय किया था और 100 रुपए प्रति 20 किलो के भाव से खरीदारी की। बाद में ग्राहकों को 10 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचे और जमा राशि दानपेटी में डाली गई। यह राशि गौशाला विकास में उपयोग ली जाएगी और बची हुई सब्जी गायों के खाने में काम ली जाएगी।
धर्मेश पटेल, कार्यकर्ता, बारडोली विभाग गौ सेवा समिति