1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: श्रमिकों की बैठक में जबरन वसूली व पार्किंग समस्या के उठे मुद्दे

ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन की जरूरी बैठक आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: श्रमिकों की बैठक में जबरन वसूली व पार्किंग समस्या के उठे मुद्दे

SURAT NEWS: श्रमिकों की बैठक में जबरन वसूली व पार्किंग समस्या के उठे मुद्दे

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी में ट्रैफिक पुलिस के नाम पर जबरन उगाही व पार्किंग समस्या के मुद्दे पर शनिवार को सहारा दरवाजा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन की जरूरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के नाम पर अवैध हफ्ता वसूली करने वाले लोग अनियंत्रित हो चुके हैं और बिना किसी रोक-टोक के टेम्पो चालक मजदूरों से अवैध उगाही कर रहे हैं। इसके अलावा पार्किंग के नाम पर भी टेम्पो चालकों से अवैध वसूली और अत्यधिक शुल्क वसूल किया जाता है। बैठक में इन मुद्दों के अलावा उचित मजदूरी, पार्सल वजन, खराब सड़कें व पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग बिल्टी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। बैठक में यूनियन के उमाशंकर मिश्रा, शान खान, देवप्रकाश पांडे, दीपचंद पांडे, बंगा पांडे, विंध्याचल ओझा, हनुमान प्रसाद शुक्ला, पवन पांडे, सियाराम यादव, मनोज पांडे, किन्नी शुक्ला, चिंतामणि पांडे, वेदप्रकाश दुबे, डब्बू शुक्ला पवन तिवारी आदि मौजूद थे।

कार्यशाला में स्वास्थ्य संबंधी दी जानकारी


सूरत. साध्वी त्रिशलाकुमारी आदिठाणा- 6 के सानिध्य में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में शनिवार को आरोग्य परंपरा के पुनरावर्तन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डॉ. ऋचा खाव्या व डॉ. अमित बाबेल ने बताया कि बीमारियां होने का मुख्य कारण विरोधी आहार का सेवन करना है। रात को नींद के दौरान खर्राटे की वजह ऑक्सीजन की कमी है, इसलिए सभी को रात में हल्का भोजन करना चाहिए। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष चन्दा भोगर, राखी बैद, कनक बरमेचा, मधु देरासरिया, अनुराधा संचेती, सारिका बैद, सुषमा बोथरा आदि पदाधिकारी मौजूद थी।