31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार

कोटा-बूंदी लोकसभा के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सूरत आगमन पर बूंदी नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन व कपड़ा उद्यमी शोभाराम गुलाबवानी समेत अन्य हाड़ौती के प्रवासियों की ओर से बुधवार रात वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार

SURAT NEWS: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सराहा प्रवासियों का व्यवहार

सूरत. दो दिवसीय सूरत दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार रात कहा कि गुजरात और खासकर सूरत में देशभर के लोग बसे हुए हैं। इन सभी का अपनों के प्रति जो व्यवहार है वो वास्तव में सराहनीय है। बिरला वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कोटा-बूंदी लोकसभा के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सूरत आगमन पर बूंदी नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन व कपड़ा उद्यमी शोभाराम गुलाबवानी समेत अन्य हाड़ौती के प्रवासियों की ओर से बुधवार रात वेसू स्थित वास्तुग्राम सोसायटी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोटा-बूंदी व हाड़ौती के कपड़ा व्यापारियों के अलावा पूज सूरत सिंधी पंचायत, सूरत क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा कि गुजरात व सूरत की धरती सबको हरा-भरा बना देती है। यहां सभी को सम्मान मिलता है और सभी ने कड़े पुरुषार्थ से सफलता हासिल कर सूरत व गुजरात का गौरव बढ़ाया है।

इंडोर स्टेडियम में आयोजित नागरिक अभिवादन समारोह


इंडोर स्टेडियम में आयोजित नागरिक अभिवादन समारोह व दीपावली स्नेहमिलन समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा राजस्थान के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से कोटा-बूंदी के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पाली के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी समेत अन्य भी मंच पर मौजूद रहे। इनके अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय रेलराज्यमंत्री दर्शना जरदोष, गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवीसमेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहेंगे। समारोह की शुरुआत से ही इंडोर स्टेडियम में राजस्थानी लोक-संस्कृति की छटा बिखेरने के लिए मंच पर लोकगायक प्रकाश माली समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे और उन्होंने राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव, तेजाजी महाराज, रानी भटियानी माजीसा के भजनों के अलावा वीरप्रसुता राजस्थान के रणबांकुरों की महिमा भी राजस्थानी गीतों के माध्यम से प्रस्तुत की।

Story Loader