30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: सूरत-सायरा रोडवेज बस बदलने की जरूरत पर प्रवासियों ने दिया जोर

- सोशल मीडिया पर प्रवासी कपड़ा व्यापारियों ने फोस्टा से समस्या हल करने की उठाई मांग  

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: सूरत-सायरा रोडवेज बस बदलने की जरूरत पर प्रवासियों ने दिया जोर

SURAT NEWS: सूरत-सायरा रोडवेज बस बदलने की जरूरत पर प्रवासियों ने दिया जोर

सूरत. एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी के हजारों कपड़ा व्यापारियों के मातृ संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) के चुनाव संपन्न होते ही नई टीम के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। फोस्टा के प्रति प्रवासी राजस्थानी कपड़ा व्यापारियों की अपेक्षा भी अधिक बढ़ती प्रतीत हो रही है। यहीं वजह है कि सूरत से राजस्थान के उदयपुर संभाग में दौड़ने वाली राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस में बदलाव की मांग नई टीम के समक्ष प्रवासियों ने रखी है।

सोशल मीडिया पर सूरत-सायरा के बीच चलने वाली खस्ताहाल निगम बस का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उदयपुर संभाग के प्रवासी व्यापारी फोस्टा से इस बस में बदलाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस सूरत-सायरा के बीच प्रतिदिन चलती है। यह बस सूरत में बॉम्बे मार्केट के निकट से प्रतिदिन शाम सात बजे रवाना होती है और इसमें बड़ी संख्या में उदयपुर जिले के प्रवासी सपरिवार यात्रा करते हैं। कुछ दिन पहले किसी एक यात्री ने बस की टूटी सीट व फटे सीटकवर के साथ वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया था। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के साथ लोगों के सोशल मीडिया पर कमेंट्स में नवगठित फोस्टा से इस तरफ ध्यान देकर राजस्थान सरकार से सूरत-सायरा के लिए नई बस संचालित कराए जाने की मांग भी उठी है।कपड़ा व्यापारी व उदयपुर प्रवासी विजय भादविया ने बताया कि सूरत से सायरा के बीच यह बस नियमित संचालित है। यह बस उदयपुर जिले में गोगुंदा तहसील के प्रवासी कर्मचारियों को वाजिब किराया होने से खूब उपयोगी है, लेकिन इसके खस्ताहाल होने से उन्हें मजबूरी में महंगा किराया चुकाकर लग्जरी बस से सफर करना पड़ता है।

Story Loader