
SURAT NEWS: कलश यात्रा में गूंजा मेरा श्याम बड़ा रंगीला...झूमे श्रद्धालु
सूरत. शहर में धनुर्मलमास शुरू होते ही भगवदद्भक्ति का दौर तेज हो गया है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सिलसिले में बुधवार सुबह कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल रहे। इस दौरान वेसू, न्यू सिटीलाइट व सिटीलाइट क्षेत्र के मार्ग में डीजे पर गूंजते मेरा श्याम बड़ा रंगीला, मस्तियां बरसेगी कीर्तन में...समेत अन्य भजनों पर नाचते-झूमते श्रद्धालु चले। श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ की ओर से बाद में महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज में भागवत महात्म्य से भागवत कथा की शुरुआत व्यासपीठ से कोलकाता के पंडित मालीराम शास्त्री ने की।
भागवत कथा के आयोजक श्रीश्याम सरकार यात्रा संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि कथा की शुरुआत से पहले सुबह वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष वहां पहुंचे थे। बाद में यात्रा में बग्गी में सवार कथावाचक पंडित मालीराम शास्त्री एवं सिर पर भागवत पोथी लेकर कथा के मुख्य यजमान विशाल देवीदत्त चौधरी के साथ कई पुरुष व कलश लेकर मातृ शक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा मार्ग में स्थानीय कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। मार्ग में श्रीश्याम प्रचार मंडल व सूर्यदर्शन रेजिडेंसी सोसायटी की ओर से यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। बाद में यात्रा कथास्थली सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज हॉल पहुंची।यहां पर दोपहर तीन बजे व्यासपीठ से पंडित मालीराम शास्त्री ने भागवत महात्म्य एवं भीष्म चरित्र का वर्णन श्रद्धालुओं के समक्ष किया। कथा कार्यक्रम में गुरुवार को कपिलोख्यान, सती चरित्र व ध्रुव कथा होगी और शुक्रवार को जड़ भरत, अजामिल एवं प्रह्लाद चरित्र का वर्णन किया जाएगा।
Published on:
20 Dec 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
