2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS: मंगलपाठ मे लगे रानी सती दादी के जयकारे

-जय जय जय नारायणी माता, निश दिन तुमको शीश नमाता...चौपाइयों के साथ गूंजे भजन

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: मंगलपाठ मे लगे रानी सती दादी के जयकारे

SURAT NEWS: मंगलपाठ मे लगे रानी सती दादी के जयकारे

सूरत. श्रीशक्तिधाम सेवा समिति द्वारा भादी अमवस्या महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार को सरसाना स्थित प्लेटिनम हॉल में आयोजित रानी सती दादीजी के मंगलपाठ में दादी भक्तों ने जमकर दादी को रिझाया। पाठ वाचिका सुरभि बिरजुका ने दादीजी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगल पाठ का वाचन दोपहर एक बजे शुरू किया। शुक्रवार व शनिवार के कार्यक्रम सिटीलाइट स्थित राणी सती मंदिर परिसर में होंगे। इसमें सुबह 9 बजे चरण पादुका का महाअभिषेक एवं शाम 4 बजे ज्योत भजन होंगे।
सरसाना स्थित प्लेटिनम हॉल में रानी सती दादीजी के श्रृंगारित दरबार के समक्ष भादी अमावस्या महोत्सव की शुरुआत में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई और बाद में छप्पनभोग का प्रसाद दादीजी के समक्ष परोसकर मंगलपाठ की शुरुआत की गई। इसमें पाठवाचिका सुरभि बिरजुका ने नारायणी बोली अकुलाई, अपने गुरु को शीश नवाई..., यह क्या कर दिया दीनानाथा, बीच भवर मत छोड़ो नाथा...एवं जय जय जय नारायणी माता, निश दिन तुमको शीष नमाता...आदि चौपाई व भजनों की प्रस्तुति दी और दादी भक्त भावविभोर होकर नाचनेे लगे। शुक्रवार व शनिवार के कार्यक्रम सिटीलाइट स्थित राणी सती मंदिर परिसर में होंगे। इसमें सुबह 9 बजे चरण पादुका का महाअभिषेक एवं शाम 4 बजे ज्योत भजन होंगे। जिसमें भजन गायक मुकेश दाधीच, वर्षा सोनी एवं राकेश अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद शनिवार सुबह 5 बजे से धोक-जात, सुबह 9 बजे दादी का महाभिषेक व दोपहर ढाई बजे से मंगलपाठ की प्रस्तुति बबीता अग्रवाल एवं कुसुमलता झुनझुनवाला देगी। शाम 7.30 बजे ज्योत भजन में सत्तूजी राधे-राधे भजनों की प्रस्तुति देंगी। भादी अमावस्या महोत्सव के अवसर पर रानी सती मंदिर में आकर्षक रोशनी की गई है।