
surat news-सूरत के हीरा उद्योग को शायद अब मिल जाए मंदी से आजादी
सूरत
सूरत डायमंड एसोसिएशन की ओर से छोटे और मध्यम हीरा उद्यमियों को भी व्यापार मिल सके इस उद्देश्य से हीरो का एग्जिबिशन रखा गया है। मंदी से जूझ रहे हीरा उद्योग को इससे राहत मिल सकती है।
सूरत डायमंड एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान जानकारी देते हुए प्रमुख बाबु गुजराती ने बताया कि 3 से 5 अगस्त के दौरान डुम्मस रोड पर युटोपिया क्लब में आयोजित एग्जिबिशन के उद्घाटन के दौरान केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, मंत्री कुमार कानाणी, जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित हीरा उद्यमी उपस्थित रहेंगे। कन्वीनर गौरव शेठी ने बताया कि पिछले साल 40 स्टॉल थे, इस साल अभी तक 70 स्टॉल बुक हो चुके हैं। प्रदर्शनी में मुंबई, बैंगलूरू,हैदराबाद, चेन्नाई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल सहित अमरीका, हांगकांग के बायर भी शामिल रहेंगे। अभी तक 1200 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस एग्जिबिशन में गुलाब कट पोल्की, नेचुरल, फैन्सी रंगीन तमाम प्रकार के हीरे उपलब्ध होंगे। यह एग्जिबिशन 180 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा।
Published on:
27 Jul 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
