
SURAT NEWS: अखंड ज्योत है अपार माया...की गूंज आज
सूरत. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सरसाना में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कन्वेंशन सेंटर के प्लेटिनम हॉल में बाबा श्याम का गुणगान श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के साथ होगा। हॉल में बाबा के श्रृंगारित दरबार में श्यामभक्ति का रंग राष्ट्रभक्ति के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान चढ़ता नजर आएगा।आयोजक श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि समिति के 20वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के श्रीगणेश व मातृभूमि के यशोगान राष्ट्रगीत के साथ सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर होगी। इसके बाद 9 बजकर 31 मिनट से अखंड ज्योत है अपार माया, श्यामदेव की प्रबल छाया...चौपाई के साथ श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। पाठवाचक राकेश अग्रवाल व अशोक शर्मा के साथ कई श्रद्धालु पाठ के माध्यम से श्यामभक्ति के रससागर में गोते लगाएंगे। समिति के पवन गोयल ने बताया कि श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थल तक श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी की गई है।
- कलाकार देंगे कई प्रसंगों पर जीवंत प्रस्तुति :
समिति के रघुवीर सिंघानिया ने बताया कि प्लेटिनम हॉल में आयोजित श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर बंगाल के आमंत्रित कलाकार नृत्यनाटिका की प्रस्तुति देंगे। पाठ के दौरान भीम विवाह, बारात स्वागत, कन्या दान, बारात विदाई, श्याम जन्मोत्सव, बधाई गीत, बधाई वितरण, शिव आराधना, शीश दान आदि प्रसंग होंगे। इस मौके पर श्रृंगारित दरबार, अखंड ज्योत, पुष्पवर्षा, इत्रफुहार, श्रीश्याम भंडारा समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्रीश्याम अखाड़ा आज
लखदातार सेवा समिति की ओर से श्रीश्याम अखाड़ा मंगलवार को वेसू स्थित श्यामविला सोसायटी में आयोजित किया जाएगा। समिति के विजयकुमार तोदी ने बताया कि बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर एक बजे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर अखाड़े की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान शहर के कई गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर अखंड ज्योत, पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार आदि के आयोजन होंगे।
Published on:
14 Aug 2023 08:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
